उत्तराखंड के सिनेमाजगत में कई कलाकार अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में बस जाते हैं,कोई अपनी गायन कला से तो कोई अपने अभिनय से दर्शकों के पसंदीदा कलाकार बन जाता है,हास्य के क्षेत्र में बात करें तो घनानंद घन्ना भाई उत्तराखंड के हास्य सम्राट माने जाते हैं,आपने घन्ना गिरगिट और यमराज गढ़वाली कॉमेडी फिल्म जरूर देखी होगी आज बात करेंगे गिरगिट का किरदार निभाने वाले राजेश जोशी की।
पढ़ें यह खबर: अक्षय कुमार की OMG2 की रिलीज़ पर लगी रोक,सेंसर बोर्ड ने लिया बड़ा एक्शन।
राजेश जोशी वैसे तो किसी परिचय के मोहताज नहीं है हर गढ़वाली फिल्मों में ये नजर आ ही जाते हैं,गढ़वाली सहित कई भोजपुरी एवं अन्य भाषाओं में इन्होने अपने अभिनय से लाखों लोगों को गुदगुदाया है,सुपरहिट फिल्म ब्यो में इनका किरदार चिलमि चाचा दर्शकों को आज भी याद है,घन्ना गिरगिट और यमराज में राजेश जोशी ने घन्ना भाई के साथ अपने अभिनय से उत्तराखंड के दर्शकों को खूब गुदगुदाया।
पढ़ें यह खबर: केशर अनिशा का ये गीत सोशल मीडिया पर वायरल,दर्शकों को अब वीडियो का इंतजार।
कई सारी फिल्मों एवं म्यूजिक वीडियो में अपने अभिनय से लाखों दिलों पर राज करने वाले वाले राजेश जोशी हाल ही में जय माँ धारी फिल्म में नजर आए इसमें भी उन्होंने अपनी कॉमेडी की छाप छोड़ी,इतने सालों से अभिनय करने वाले राजेश जोशी इन दिनों अपनी गायिकी से चर्चा में बने हुए हैं,हाल ही में उनका सावन पर ‘भांग की गोली’ गीत रिलीज़ हुआ था और अब दूसरा गीत भी रिलीज़ को तैयार है,VR Production के बैनर तले राजेश जोशी की आवाज में नया गीत रिलीज़ होने वाला है जिसमें इनके अभिनय के साथ ही आवाज का भी जादू देखने को मिलेगा।
पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड में बढ़ता फिल्म उद्योग,जय माँ धारी धार्मिक फिल्म चल रही हाउसफुल।
राजेश जोशी और मंजू सुन्द्रियाल के स्वरों में नए वीडियो गीत बौजी चकड़ैत का टीजर रिलीज़ हो गया है,टीज़र में राजेश जोशी अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए,जल्द ही इसका ऑफिसियल वीडियो VR Production पर रिलीज़ होगा तब तक आप इस टीजर का आनंद लीजिए।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।