केशर अनिशा का ये गीत सोशल मीडिया पर वायरल,दर्शकों को अब वीडियो का इंतजार।

0
1699

उत्तराखंड संगीत जगत की चर्चित जोड़ी और सुपरहिट गीत देने की हिट-मशीन केशर पंवार और अनिशा रांगड़ का एक गीत इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तैर रहा है,रांगड़ा प्रोडक्शन के बैनर तले रिलीज़ हुए गीत ‘घिच्चु बांगू’ इंस्टाग्राम रील्स पर धमाल मचाने के साथ ही यूट्यूब पर भी खूब व्यूज बटोर रहा है।

40072-2-this-song-of-keshar-anisha-went-viral-on-social-media-viewers-are-now-waiting-for-the-video

पढ़ें यह खबर: रिलीज होते ही इस पहाड़ी गीत ने मचाया धमाल, जमकर हो रहा वायरल

केशर पंवार के लिखे इस गीत को श्रोताओं ने खूब पसंद किया,राकेश भट्ट ने गीत को संगीत से सजाया है,ये गीत आपने भी अब तक जरूर सुन ही लिया होगा,इंस्टाग्राम रील्स पर ही इस गीत पर एक लाख से अधिक वीडियो बन चुकी हैं।व्यूज की बात करें तो यूट्यूब पर अब ये गीत मिलियन क्लब में शामिल होने वाला है।

पढ़ें यह खबर: सावन की बौछारों के साथ शिवा भट्ट का शानदार भजन रिलीज़

केशर पंवार ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रचलन को देखते हुए इस गीत की रचना की है और इसमें शब्द भी वैसे ही रखे गए हैं,प्रमोशनल फॉर्मेट में ही इस गीत को इतना पसंद किया गया कि ये देखते ही देखते वायरल होने लगा,समाज कितना बदल चुका है सबको अपनी मर्जी से जीने का हक़ है बस इसी पर आधारित ये गीत एक मॉडर्न लड़की पर कटाक्ष किया गया है कि बदलते ज़माने में किसी का क्या भरोसा,लेकिन लड़की वही दूसरी तरफ अपनी राय रखती है कि उसे ज़माने से क्या मतलब,जो अड़चन बनकर आएगा उसे तो सीधा ब्लॉक कर दिया जाएगा।

पढ़ें यह खबर: इंटरनेशनल पहाड़ी की आई चिट्ठी,सूरज और ख़ुशी की जोड़ी स्क्रीन पर फिर हिट।

सोशल मीडिया पर हर कोई ट्रेंडिंग में रहना चाहता है,और इसी का नतीजा है कि इस गीत पर उत्तराखंड ही नहीं बल्कि विदेशों में रहने वाले लोगों ने भी खूब रील्स बनाई जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई।ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है एक गीत के अलग अलग हिस्सों पर इतनी वीडियो बनी हों,इस गीत में एक लाइन है तेरी फोटो मा छः छः इमोजी दिल वाला मेरा जिस पर खूब रील्स बनी वहीँ दूसरी लाइन ”क्रीम पाउडर घसीदी क्या बोलण त्वेकू-जालिम दुनिया छोरी क्या भरोसु कैकु पर भी जमकर रील्स बनी हैं।

अब खबर ये है कि इस वायरल गीत की वीडियो बनकर तैयार है जिसे जल्द ही रांगड़ा प्रोडक्शन रिलीज़ करने की तैयारी में है,तब तक आप इस गीत का आनंद लीजिए। 

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।