उत्तराखंड संगीत जगत के सबसे बड़े हिट गीत देने वाले चैत्वाली फेम अमित सागर अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लेते हैं,पारम्परिक गीत,गजल और प्रणय गीतों को खूबसूरती से गाने वाले अमित का नया वीडियो गीत ‘तू ऐजा’ बीते रविवार को अमित सागर ऑफिसियल चैनल से रिलीज़ किया गया,गीत संगीत और खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माए गए इस वीडियो की दर्शक जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।
पढ़ें यह खबर:प्रीतम भरतवाण का गीत जड़वान सोशल मीडिया पर वायरल, बटोरे मिलियन व्यूज।
अमित सागर ऑफिसियल से रिलीज़ हुए वीडियो गीत में रूचि रावत और राहुल भट्ट मुख्य भूमिका में हैं,गीत को नरेश चंद्र ने लिखा है,अमित सागर और स्वरकोकिला मीना राणा के सुरों ने गीत को चार चाँद लगा दिए,खूबसूरत लोकेशन एवं निर्देशन के लिए दर्शक इस वीडियो की खूब तारीफ़ कर रहे हैं।
पढ़ें यह खबर: धनराज शौर्य का नया गीत कुशमा रिलीज़,नताशा के साथ खूब जमी सनोज की जोड़ी।
‘तू ऐजा’ वीडियो का निर्देशन विजय भारती ने किया है एवं फिल्मांकन दीपक रावत ने किया है,एक खूबसूरत लव सॉन्ग के लिए लोकेशन बहुत मायने रखती है जिसका वीडियो से जुड़ी टीम ने पूरा ध्यान रखा और वीडियो को काफी खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया जिससे स्क्रीन पर दर्शकों को पहाड़ों की खूबसूरती देखने का अवसर मिला।विजय भारती ने पहाड़ की एक खूबसूरत प्रेम कहानी को स्क्रीन पर बखूबी दर्शाया है।
पढ़ें यह खबर: सीमा पंगरियाल व धनी शाह की जुगलबंदी में भैख भिलंगवाल गीत रिलीज़,यहाँ देखिये।
राहुल भट्ट और रूचि रावत की जोड़ी स्क्रीन पर काफी खूबसूरत लग रही है,दोनों ही मंझे हुए कलाकार हैं और अपने अभिनय से उत्तराखंड के दर्शकों के दिलों में राज करते हैं,इस वीडियो में भी दोनों ने अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को फिर से जीता है,जितना शानदार ये गीत लिखा गया है अमित सागर ने उतनी ही बेहतरीन कम्पोज़िशन इस गीत की है।ये वीडियो का पहला भाग है और जल्द ही अमित सागर इस कहानी को दूसरे भाग में लेकर आने वाले हैं तब तक के लिए आप इस वीडियो का आनंद लीजिए।
पढ़ें यह खबर: इंटरनेशनल पहाड़ी की आई चिट्ठी,सूरज और ख़ुशी की जोड़ी स्क्रीन पर फिर हिट।
यहाँ देखिए तू ऐजा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।