उत्तराखंड में जहां इस समय भारी बारिश के कारण हर तरफ तबाही मची हुई है, हिमाचल की बात करें तो वहां हो रही त्रासदी हर कोई देख ही रहा है, और इसी त्रासदी के बीच एक वीडियो वहां से वायरल हुई जिसनें भगवान शिव के प्रति विश्वास और प्यार को और भी बड़ा दिया, सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा हिमाचल का पंचवक्त्र मंदिर जिसने दिखाया कि किस तरह आधुनिकता तो बह गई लेकिन हमारा इतिहास आज भी सीना ताने खड़ा है, अपने पोस्ट में आज हम उसी मंदिर के इतिहास और उससे जुड़ी मान्यता को आपको बताएंगे.
यह भी पढ़ें: टपकेश्वर मंदिर मे छुपे हैं कई रहस्य, जानकर उड़ जाएंगे होश
पंचवक्त्र मंदिर की वायरल वीडियो देख सभी यही सोचने पर मजबूर हो गए कि इसे चमत्कार कहें या वास्तुकला का चमत्कार, बता दें हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में लगातार कई बार बादल फटने और 13 से अधिक बार लैंड स्लाइड होने के बाद यहां ब्यास नदी के ऊपर बने सभी पुल ध्वस्त हो गये, पंचवक्त्र मंदिर के समीप दशकों से खड़ा पुल भी बह गया, मगर मंदिर को भारी त्रासदी हिला भी ना सकी, भगवान शिव को समर्पित और पत्थर की नक्काशी के लिए जाना जाने वाला पंचवक्त्र मंदिर, भारी मानसूनी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ के बाद भी खड़ा रहा.
यह भी पढ़ें: जानिए भगवान शिव और पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मंदिर से जुड़ी खास मान्यतायें
मंडी के ऐतिहासिक पंचवक्त्र मंदिर ने घंटो तक उग्र और आक्रामक ब्यास नदी की लहरों का जमकर सामना किया, यह मंदिर सुकेती और ब्यास नदियों के संगम पर स्थित है, सोशल मीडिया पर भी इस मंदिर के वीडियो और फोटो को शेयर किया जा रहा है, लोगों ने लिखा ‘आधुनिकता बह गयी, इतिहास सीना ताने खड़ा है’ यह मंदिर विशिष्ट शिखर वास्तुकला शैली में बनाया गया है जो आश्चर्यजनक दिखता है, मंदिर का नाम भगवान शिव की पंचमुखी प्रतिमा के नाम पर पड़ा है, जिनमें से सामने से देखने पर केवल तीन ही दिखाई देती हैं.
यह भी पढ़ें: जानिए महासू देवता मंदिर और उनकी कहानी
ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार, मंदिर का जीर्णोद्धार सिद्ध सेन के शासनकाल (1684-1727) में किया गया था, क्योंकि तब यह बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, 500 से भी ज्यादा साल पुराने इस मंदिर के पुजारी बताते हैं कि यह मंदिर 16वीं सदी में बनाया गया था, मंदिर का मुख्य बरामदा या मंडप 4 सूक्ष्म नक्काशीदार स्तंभों द्वारा समर्थित है, पंचवक्त्र मंदिर देवभूमि की आस्था का प्रतीक है और इस मंदिर का इतनी बाढ़ में भी कुछ नहीं बिगड़ना इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश के लोगाें की आस्था कितनी प्रगाढ़ है.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।