मौसम की नजाकत के बीच सुआ की याद दिलाता यह पहाड़ी गीत जमकर हो रहा वायरल

0
मौसम की नजाकत के बीच सुआ की याद दिलाता यह पहाड़ी गीत जमकर हो रहा वायरल

सावन का महीना जिसे पहाड़ में सौंण का महीना कहते हैं, जिस माह हर पहाड़ी के जुंबा पर नेगी दा का सौणा का मेहणा गीत के बोल तो सुनाई पड़ ही जाते हैं, नेगा दा के इसी गीत को ताजा करते हुए नया खूबसूरत पहाड़ी गीत रिलीज हुआ है, गीत का नाम Suwa ki Yaad रखा गया  है.

यह भी पढ़ें: प्रीतम भरतवाण का गीत जड़वान सोशल मीडिया पर वायरल, बटोरे मिलियन व्यूज।

Fyoli Films यूट्यूब चैनल से इस गीत को रिलीज किया गया है, प्रदीप शाह और सोनम  की आवाज में आया यह गीत दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, मौसम की नजाकत को देखते हुए इस गीत की रचना की गई है, जिसमें वीरेंद्र पंवार द्वारा तैयार संगीत गीत को बेहतरीन रंग रूप दे रहा है.

यह भी पढ़ें: गैल्यानी सुनैना गीत में गायकों की आवाज पर फिदा हुए दर्शक, बोले वाह..

Suwa ki Yaad गीत एक ऐसे दंपत्ति पर आधारित है, जो एक दूजे को खूब याद कर रहे हैं, पहाड़ में इस माह एक कहावत बेहद प्रचालित है कहते हैं इस माह दूर रह रहे लोगों की कुछ ज्यादा ही याद आती है, जो आपको इस गीत में भी देखने को मिलेगा, यह आनंदमय गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसका फिल्मांकन एवं संपादन ललित सिंह ने किया है, गीत में सनोज रावत, पदम सिंह रावत, और साहब सिंह राणा ने प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version