इंटरनेशनल पहाड़ी की आई चिट्ठी,सूरज और ख़ुशी की जोड़ी स्क्रीन पर फिर हिट।

0

उत्तराखंड संगीत जगत विविधताओं से भरा हुआ है,एक कलाकार अपनी कला से लाखों दिलों तक पहुँचता है और निरंतर प्रयासरत कलाकार देश दुनिया में अपना नाम कमाता है,उत्तराखंड संगीत की दुनिया में सूरज त्राटक अपनी रैप प्रतिभा से गढ़वाल के संगीत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं,इसी कड़ी में उनकी एल्बम ‘इंटरनेशनल पहाड़ी’ का तीसरा म्यूजिक वीडियो ”चिट्ठी” रिलीज़ हो गया है।

39971-2-chitthi-from-international-pahari-sooraj-and-khushis-pairing-hits-the-screens-again

पढ़ें यह खबर: प्रीतम भरतवाण का गीत जड़वान सोशल मीडिया पर वायरल, बटोरे मिलियन व्यूज।

Suraj Tratak ऑफिसियल चैनल से ”चिट्ठी” म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ है,डिजिटलीकरण के इस युग में चिट्ठी अब कहीं गुम सी हो गई है.महीनों के इंतजार के बाद जब परदेश से अपनों की कुशलक्षेम बताने चिट्ठी पहुँचती तो पढ़ने वाला खुद ही भावुक हो जाता था।

पढ़ें यह खबर: धनराज शौर्य का नया गीत कुशमा रिलीज़,नताशा के साथ खूब जमी सनोज की जोड़ी।

सूरज ने आज भी एक चिट्ठी अपनी प्रेमिका की याद में संभाल रखी है जो वीडियो के माध्यम से बखूबी दर्शाया गया है,युवाओं की पसंद और शानदार म्यूजिक के साथ आदि और सूरज ने इस ट्रैक को तैयार किया है,आर नेड ने इसका म्यूजिक तैयार किया है,रैप नए अंदाज में है लेकिन शब्द उसमें ठेठ पहाड़ी अंदाज के रखे गए हैं,विक्रांत मिश्रा के निर्देशन में वीडियो को तैयार किया गया है।राहुल बौरियान ने क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका निभाई।

पढ़ें यह खबर: गैल्यानी सुनैना गीत में गायकों की आवाज पर फिदा हुए दर्शक, बोले वाह..

वीडियो में आदि ने शानदार अंदाज में चिट्ठी को प्रस्तुत किया है,वहीँ सूरज के साथ ख़ुशी गहतियाडी मुख्य भूमिका में नजर आई,ये जोड़ी ऑफ स्क्रीन और ऑन स्क्रीन दोनों जगह एकदम फिट बैठती है।सूरज ने इंटरनेशनल पहाड़ी एल्बम के चिठ्ठी से पहले चकड़ैत, और राधा कृष्ण सीता राम म्यूजिक वीडियो रिलीज़ किया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

लीजिए चिठ्ठी आपके सामने :

 उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version