सावन के महीने में खूब गूंज रहा जय कुरियाल का यह भजन, मस्त मगन हुए भक्त

0
203
सावन के महीने में खूब गूंज रहा जय कुरियाल का यह भजन, मस्त मगन हुए भक्त

सावन के महीने में जहां एक तरफ सभी भोले के रंग में रंगे हैं तो वहीं गायक भी एक से बढ़कर एक भोले भजनों से इस माहौल को बनाए हुए हैं, इसी कड़ी में अब गायक जय कुरियाल ने भी अपने नए शिव भजन से भक्तों को खुश कर दिया है, जिन्होंने अपने इस भक्तिमई भजन से शिव भक्तों पर जादू कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: धनराज शौर्य का नया गीत कुशमा रिलीज़,नताशा के साथ खूब जमी सनोज की जोड़ी।

जय कुरियाल के इस शिव भजन को Hardik Films – Bhakti यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, उनका यह भजन रिलीज होते ही छा गया है, यह भजन भोलेनाथ के भक्तों को समर्पित है जो कठिन तप कर इन दिनों कांधे पर कांवर लेकर उनके दरबार में जाते हैं और उनका जलाभिषेक करते हैं, जय ने अपने इस भक्तिमई भजन से शिव भक्तों पर जादू कर दिया है, जिस वजह से यह भजन तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: गैल्यानी सुनैना गीत में गायकों की आवाज पर फिदा हुए दर्शक, बोले वाह..

सावन के इस महीने शिव भजनों की बरसात होती है, जिसे देखते हुए जय कुरियाल ने भी अपने इस भजन से श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में सराबोर कर दिया है, वहीं कांवर लेकर बाबा भोलेनाथ के दर जा रहे श्रद्धालुओं के बीच भी जय का यह भजन खूब सुना जा रहा है, इस भजन को अपनी आवाज से सजाने के साथ ही सुंदर लेखनी भी उन्हीं के द्वारा की गई है, जो हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रही है.

नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर आप भी इस सुंदर भजन का आनंद लें.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।