उत्तराखंड संगीत जगत के चर्चित गायक धनराज शौर्य अपने गीतों से युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं,कई धमाकेदार हिट्स दे चुके धनराज का नया वीडियो गीत ‘कुशमा’ रिलीज़ हो गया है।वीडियो में सनोज रावत और नताशा शाह के अभिनय ने चार चाँद लगा दिए।
पढ़ें यह खबर: गैल्यानी सुनैना गीत में गायकों की आवाज पर फिदा हुए दर्शक, बोले वाह..
बाडुली फिल्म्स के बैनर तले ‘कुशमा’ म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ है,गीत के बोल धनराज ने ही लिखे हैं.संगीत से राकेश भट्ट ने सजाया है,वीडियो में नताशा शाह और सनोज रावत मुख्य भूमिका में हैं,वीडियो का फिल्मांकन अरुण फरासी एवं संपादन महेश पाल ने किया है।
पढ़ें यह खबर: सीमा पंगरियाल व धनी शाह की जुगलबंदी में भैख भिलंगवाल गीत रिलीज़,यहाँ देखिये।
धनराज शौर्य की लेखनी और मखमली आवाज श्रोताओं का दिल जीत लेती है,गढ़वाली भाषा की बारीकियों को समझने वाले धनराज अपने गीतों में ठेठ पहाड़ी शब्दों का भरपूर प्रयोग करते हैं जिससे दर्शक इनकी प्रतिभा के कायल हो जाते हैं,हर गीत में नवीनता लाना धनराज बखूबी जानते हैं,डांसिंग पैटर्न पर बना कुशमा गीत भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
पढ़ें यह खबर: अंजलि और राम कौशल की जोड़ी ने जमाया रंग, जमकर वायरल हो रहा नया गीत
उत्तराखंड संगीत जगत की चर्चित अभिनेत्री नताशा शाह हर वीडियो में अपने डांस और अभिनय से दर्शकों को मोहित कर लेती हैं,कुशमा वीडियो गीत में भी सनोज और नताशा ने जबरदस्त डांसिग मूव्स दिखाए हैं,सनोज लम्बे अरसे बाद स्क्रीन पर नजर आए और दमदार वापसी से दर्शकों के बीच छा गए,वीडियो का निर्देशन अरुण फरासी ने किया है।
पढ़ें यह खबर: झुठे लालच पर सीमा पंगरियाल का यह गीत समाज को दिखा रहा आइना
बाडुली फिल्म्स के निर्माता कमान सिंह तोपवाल डिजिटल माध्यम से लगातार उत्तराखंड की संस्कृति के लिए कार्यरत हैं और दूर विदेश से भी उनका पहाड़ के प्रति प्रेम प्रेरणादायक है।कुछ ही घंटों में कुशमा गीत दर्शकों के दिलों में जगह बना चुका है।
लिंक क्लिक करके आप इस वीडियो का आनंद ले सकते हैं।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।