बचपन का प्यार हर किसी के नसीब में नहीं होता,समय एवं परिस्थतियों के साथ प्यार के मायने भी बदल जाते हैं,हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले नया म्यूजिक वीडियो ‘माया मा’ एक खूबसूरत स्टोरी के साथ रिलीज़ हुआ है,रूचि रावत एवं रोहित भंडारी के अभिनय से सजा ये वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
पढ़ें यह खबर: सावन में रिलीज हुआ ओणेश्वर महादेव का नया गीत, भोले की भक्ति में लीन हुए दर्शक
गीत हमारे मन के भावों को व्यक्त करते हैं और जब इसे चलचित्र के माध्यम से दर्शकों तक पहुँचाया जाता है तो एक दर्शक भी उन्हीं भावनाओं को खुद से जोड़ लेता है,हार्दिक फिल्म्स से नया म्यूजिक वीडियो ‘माया मा’ बीते रविवार को रिलीज़ हुआ जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।
पढ़ें यह खबर: Hosh Udige गीत में खूब जमी श्वेता-संजू की जोड़ी, लाखों बार देखा गया वीडियो
‘माया मा’ गीत को रोहित भंडारी और गंगा चौहान ने आवाज दी है,गीत के बोल रघुवीर राजन ने लिखे हैं,रोहित भंडारी ने इसे संगीत से सजाया है।विजय भारती के निर्देशन में वीडियो को तैयार किया गया है।वीडियो में सुनील भारती,रूचि रावत और रोहित भंडारी मुख्य भूमिका में हैं।ललित कुमार ने वीडियो का फिल्मांकन एवं अमन पोखरियाल ने इसका संपादन किया है।
पढ़ें यह खबर: देहरादून की आशी टिटोरिया बॉलीवुड में कर रही कमाल,नया वीडियो किया रिलीज़।
‘माया मा’ एक ऐसे लड़के की कहानी है जो अपने बचपन के प्यार को ढूंढने निकला है और उसका प्यार और कोई नहीं उत्तराखंड संगीत जगत की खूबसूरत अभिनेत्री रूचि रावत हैं,रब्बू के किरदार में रोहित भंडारी ने अपने अभिनय की गहरी छाप दर्शकों के दिलों में छोड़ दी है।वीडियो को काफी खूबसूरत स्टोरी के साथ स्क्रीन पर दर्शाया गया है।
पढ़ें यह खबर: चंद मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हुआ यह पहाड़ी गीत, लोगों ने जमकर किए कमेंट
अपने प्यार को ढूंढ़ते ढूंढ़ते रब्बू देहरादून पहुँच जाता है जहाँ रूचि अपने गीत की शूटिंग में व्यस्त हैं,रब्बू सोचता है कि रूचि उसे जरूर पहचान लेगी लेकिन समय अब इतना ज्यादा हो गया है कि रूचि को अब रब्बू याद भी नहीं है,इसी कहानी को विजय भारती ने खूबसूरती से पेश किया है,एक तरफ गाँव का रहने वाला रब्बू और एक तरफ उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्री रूचि रावत।अभी भी वीडियो का सुखद अंत नहीं हो पाया है अब रूचि रब्बू की ढूंढ में निकल पड़ी हैं आगे की कहानी के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
फ़िलहाल यहाँ देखिए माया मा:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।