Hosh Udige गीत में खूब जमी श्वेता-संजू की जोड़ी, लाखों बार देखा गया वीडियो

0
Hosh Udige गीत में खूब जमी श्वेता-संजू की जोड़ी, लाखों बार देखा गया वीडियो

भोजपुरी, पंजाबी, हरियाणवी और राजस्थानी इंडस्ट्री के बाद अब श्वेता महरा ने उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में भी सुपरस्टार का टैग अपने नाम कर दिया है, लगातार पहाड़ी गीतों में अपना जलवा दिखा रही श्वेता अपने हर गीत से लोगों के दिलों को जीत रही हैं, उनका हर गीत रिलीज होते ही हिट है, और आज हम इस पोस्ट में उनके उस गीत की बात करेंगे जो इन दिनों सोशल मीडिया पर सभी का पसंदीदा बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: चंद मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हुआ यह पहाड़ी गीत, लोगों ने जमकर किए कमेंट

सोशल मीडिया के इस दौर में जहां हर कलाकार वायरल होने की जद्दों जहद में रहता है, लेकिन श्वेता महरा एक ऐसी कलाकार हैं जो अपनी अदाकारी में मेहनत कर खुद बा खुद वायरल हो जाती हैं, खासकर उनके पहाड़ी गीतों की बात करें तो जब से उन्होंने यहां कदम रखा है, तभी से हिट गाने फैंस को दे रही है, उसी तरह इन दिनों उनका Hosh Udige को लेकर भी देखने को मिला जिसनें कम समय में ही लोगों के दिलों पर अपने नाम का तीर मार दिया है.

यह भी पढ़ें: केशर-अनिशा के नाम एक और हिट, व्यूज के मामले में नए गीत का तगड़ा उछाल

Hardik Films से उनका यह गीत कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया था औऱ उन्हीं चंद दिनों में ही गीत ने सभी के दिलों को जीत लिया, गीत को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है, इसके वीडियो में उत्तराखंड के सुपरस्टार संजू सिलोड़ी वा श्वेता महरा लीड रोल में रहे, दोनों ही मंजे हुए कलाकार हैं, ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस गीत में इनकी जोड़ी ने क्या कमाल ढाया होगा.

यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही दर्शकों के दिलो- दिमाग पर छाया यह पहाड़ी गीत, आपने सुना ?

बता दें राजू के लिखे गीत को इंदर आर्य की आवाज और रोहित भंडारी के संगीत से तैयार किया गया है, वीडियो का निर्देशन विजय भारती ने किया है,फिल्मांकन एवं संपादन अमन पोखरियाल का रहा है, गीत का कॉन्सेप्ट बेहद गजब का है, तो एक बार आप भी इस गीत का आनंद जरूर लें.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version