उत्तराखंड की मिट्टी से निकले वासिंदे जहाँ भी जाते हैं अपने नाम का परचम लहरा देते हैं,विभिन्न क्षेत्रों में आज देवभूमि की प्रतिभाएं अपना लोहा मनवा रही हैं,मूल रूप से देहरादून की रहने वाली आशी टिटोरिया इन दिनों अपनी सुरीली आवाज से लाखों लोगों का दिल जीत रही हैं,इनके पिता भी कई बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं,और अब बेटी गायन के क्षेत्र में नाम कमा रही हैं।
पढ़ें यह खबर: ‘आदिपुरुष’ को लेकर मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, ट्वीट कर लिखा..
देहरादून में जन्मी आशी टिटोरिया का लालन पालन मुंबई में हुआ,इनके पिता एक पेशेवर अभिनेता हैं जो बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं,माता एक सरकारी कर्मचारी हैं.बचपन से ही संगीत में रूचि रखने वाली आशी टिटोरिया ने बचपन में ही शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण शुरू कर दिया था।अपने स्कूल के दिनों में वो नाटकों में अभिनय भी किया करती थी लेकिन गायन हमेशा से उनकी प्राथमिकता रही।
पढ़ें यह खबर: चंद मिनटों में इंटरनेट पर वायरल हुआ यह पहाड़ी गीत, लोगों ने जमकर किए कमेंट
बॉलीवुड के कई संगीतकारों के साथ काम कर चुकी आशी अब एक स्वतंत्र कलाकार के रूप में कार्य कर रही हैं,हिंदी एवं अंग्रेजी गीतों को ये बेहद ही खूबसूरती से गाती हैं,हाल ही में इन्होंने अपने ऑफिसियल चैनल से नया म्यूजिक वीडियो ‘दिल लगता ही नहीं’ रिलीज़ किया है।
पढ़ें यह खबर: गढ़ कुमाऊ की दो गायिकाओं ने एक साथ छेड़े सुर,सुन मेरी चेली वीडियो रिलीज़।
‘दिल लगता ही नहीं’ एक खूबसूरत लव सॉन्ग है जिसमें प्रेमिका अपने प्रेमिका के लौट आने का इंतजार करती है और गीत के माध्यम से इन भावनाओं को आसानी से समझा जा सकता है,शान्तनु सोनकर ने इस गीत को लिखा है एवं इसकी धुन तैयार की है,सैकत दत्ता ने इसमें म्यूजिक दिया है,ऑफिसियल वीडियो में आशी टिटोरिया ने अपने गीत पर शानदार अभिनय करके दर्शकों को प्यार का अहसास कराया है।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।