गढ़ कुमाऊ की दो गायिकाओं ने एक साथ छेड़े सुर,सुन मेरी चेली वीडियो रिलीज़।

0

उत्तराखंड संगीत जगत की स्वरकोकिला मीना राणा और कुमाऊं की गायिका अनीता आर पंवार का नया गीत ‘सुन मेरी चेली’ रिलीज़ हुआ है,मॉडर्न होते ज़माने में एक माँ की अपनी बेटी के प्रति चिंता को जाहिर करता ये गीत श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है,पहली बार गढ़वाल और कुमाऊं की दो खूबसूरत गायिकाओं की जुगलबंदी श्रोताओं को खूब पसंद आ रही है।

39768-2two-singers-of-garh-kumaon-sang-together-sun-meri-cheli-video-released

पढ़ें यह खबर: शुरू होते ही अमरनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक, निराश हुए श्रद्धालु

अनीता आर पंवार के ऑफिसियल चैनल से नया वीडियो गीत ”सुन मेरी चेली” रिलीज़ हुआ है,गीत में उत्तराखंड की स्वरकोकिला मीना राणा और कुमाऊं की गायिका अनीता आर पंवार ने आवाज दी है,गीत को डीके आर्य ने लिखा है.रोहित भंडारी ने इसे संगीत से सजाया है,दोनों ही गायिकाओं ने अपने सुरों से समां बाँध दिया।

पढ़ें यह खबर: केशर-अनिशा के नाम एक और हिट, व्यूज के मामले में नए गीत का तगड़ा उछाल

डीके आर्य का लिखा ये गीत एक माँ की अपनी जवान बेटी के प्रति चिंता व्यक्त करता है,माँ और बेटी के संवादों को गीत का रूप दिया गया है,वीडियो में नीरू बोरा,दीक्षा तोमक्याल,और राहुल मुख्य भूमिका में हैं,अमन पोखरियाल ने वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन किया है।

पढ़ें यह खबर: रिलीज होते ही दर्शकों के दिलो- दिमाग पर छाया यह पहाड़ी गीत, आपने सुना ?

वीडियो में मॉडर्न बेटी का शानदार किरदार नीरू बोरा ने निभाया है,दीक्षा ने अपने अभिनय से दर्शकों को एक माँ की चिंता को स्क्रीन पर बखूबी जाहिर की है ,डीके आर्य ने बेहतरीन शब्दों से गीत की रचना की है और बदलते समाज में अभिभावक कैसे अपने बच्चों की प्रति चिंतित हैं ये इस गीत में देखने को मिला वहीँ अब बच्चे भी मॉडर्न हो गए हैं तो उन्हें भले बुरे की पहचान है इसी ताने बाने पर इस गीत को तैयार किया गया है।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version