उत्तराखंड संगीत जगत में युवा गायक एवं गीतकार अपने गीतों से धमाल मचा रहे हैं,इन्हीं में से एक नाम है पीके प्रमोद जो अपने अंदाज से युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं अपने गीतों में गढ़वाली शब्दों के साथ ही अंग्रेजी का भी भरपूर प्रयोग करने वाले प्रमोद एक के बाद एक हिट्स गीत दे रहे हैं,समधीणी कु बोगठ्या और छोरों कू जैकारु से चर्चाओं में आने के बाद इनका एक और गीत रिलीज़ हुआ है।
पढ़ें यह खबर: केशर-अनिशा के नाम एक और हिट, व्यूज के मामले में नए गीत का तगड़ा उछाल
Pundir Music के बैनर तले पीके प्रमोद और कंचन भंडारी की आवाज में नया गीत ‘भरता राणी’ रिलीज़ हुआ है,युवा संगीतकार राजबीर गुसाईं ने गीत को संगीत दिया है,प्रमोद ने एक बार फिर अपनी लेखनी से श्रोताओं के बीच गहरी छाप छोड़ी है,शानदार लिरिक्स के साथ ही राजबीर के म्यूजिक ने धमाल मचा दिया।
पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड में अगले कुछ दिन सतर्क रहें लोग, भारी तबाही की आशंका
उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में युवाओं का दबदबा बरक़रार है,नई पीढ़ी के श्रोताओं को नए पीढ़ी के गायक खूब रिझा रहे हैं,डीजे ट्रैक का बढ़ता चलन नई प्रतिभाओं को जल्दी दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना रहा है,भरता राणी गीत में प्रमोद के साथ कंचन भंडारी ने आवाज दी है,कंचन बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं इन्होने कई गीतों को आवाज देने के साथ ही म्यूजिक वीडियो में भी अपने अभिनय से जलवे बिखेरे हैं।
पढ़ें यह खबर: Tvf के संदीप भइया किरदार नहीं देश की भावनाएं हैं,सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है नया एपिसोड।
नैचुरल ब्यूटी और चुपरा मेरी क्यूटी जैसे कई अन्य अंग्रेजी शब्दों के मिश्रण से ये गीत खूब पसंद किया जा रहा है रही सही कसर राजबीर गुसाईं के म्यूजिक ने पूरी कर दी,गीत को प्रमोशनल फॉर्मेट में दर्शकों के बीच लाया गया है,दोनों ही गायकों ने अपने गीत का खूब आनंद लिया आने वाले दिनों में शादियों के सीजन में डीजे पर थिरकने के लिए ये गीत श्रोताओं को प्लेलिस्ट में जरूर शामिल करना चाहिए।
यहाँ देखिए पूरा गीत:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें