अनुराग मौर्य का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज़ के एक हफ्ते में ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना रहा है,शानदार म्यूजिक,अनुराग की दमदार आवाज और वीडियो के कांसेप्ट के दम पर फ़िकर नहीं म्यूजिक वीडियो कम समय में ही अच्छे व्यूज बटोर रहा है और लव बर्ड्स को खूब पसंद आ रहा है।
पढ़ें यह खबर: राम कौशल की आवाज से सजे वीडियो गीत ने लूटी वाहवाही, ऑडियो का था दबदबा
JST FILMS के बैनर तले अनुराग मौर्य का नया म्यूजिक वीडियो Fikar Nahi रिलीज़ हुआ है,कैसी है ये कहानी 2.0 से दर्शकों के दिलों को जीतने के बाद अनुराग अपनी आवाज से लव बर्ड्स की प्लेलिस्ट में शामिल हो चुके हैं,सैड रोमांटिक सॉन्ग को अनुपम मौर्य ने लिखा है और इसे उर्मिला वरु ने संगीतबद्ध किया है।
पढ़ें यह खबर: अनुराग ने बताई अपनी दर्द भरी कहानी, सुन गदगद हुआ मन
म्यूजिक वीडियो में यतेंद्र सोलंकी और संगीता मीना ने अभिनय किया है,जितेंद्र सिंह तन्वर ने वीडियो का निर्देशन किया है सौरव मेश्राम ने वीडियो को फिल्माया है।एकतरफ़ा प्यार के दायरे और दो दिलों के दर्द को काफी खूबसूरती से स्क्रीन पर दर्शाया गया है,जितनी खूबसूरती से इस गीत को लिखा गया है उतना ही शानदार इसका वीडियो भी तैयार किया गया है।
पढ़ें यह खबर: गदर 2 का ‘उड़ जा काले कावा’ गाना रिलीज़, 22 साल की पुरानी यादें हुई ताजा
फिकर नहीं वीडियो ये दर्शाता है कि कैसे हालात कभी कभार इंसान को कितना मजबूर कर देते हैं,जो कुछ दिनों पहले तक साथ था वो अब चाहते हुए भी साथ नहीं है,फिकर नहीं वीडियो भी कुछ ऐसी ही कहानी दिखाता है,अगर आप भी लव सांग्स के शौकीन हैं तो ये वीडियो आपको निराश नहीं करेगा कहीं ना कहीं आपके दिल को जरूर छूकर निकल जाएगा।
यहाँ देखिए पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।