केशर पंवार का आंगनबाड़ी गीत रिलीज़ होते ही सुर्खियों में,दो गुटों में बंटे दर्शक।

0

केशर पंवार अपने गीतों से हर बार श्रोताओं के बीच छा जाते हैं एक गीत को श्रोता भूल भी नहीं पाते तब तक इनकी कलम से एक और रचना निकलकर आ जाती है और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ये वायरल हो जाते हैं,इस बार सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक कंटेंट को इन्होंने गीत के रूप में पेश किया है।

पढ़ें यह खबर: जीवन दा और शिवांक्षा की जोड़ी फिर जमी,छोटा परिवार वीडियो रिलीज़।

नमस्ते फिल्मस के बैनर तले केशर सिंह पंवार और अनिशा रांगड़ की आवाज में नया म्यूजिक वीडियो ‘आंगनबाड़ी ‘रिलीज़ हुआ है,गीत को वी केश ने संगीत दिया है,आंगनबाड़ी शिक्षा का पहला केंद्र होता है जहाँ नौनिहाल विद्यालय जाने के लिए तैयार किए जाते हैं,साथ ही बच्चों के समग्र विकास के लिए विभिन्न पौष्टिक आहार भी दिए जाते हैं।

पढ़ें यह खबर: अमरनाथ गुफा से जुड़े वो रहस्य जिससे अभी भी अनजान हैं लोग

सोशल मीडिया पर एक बच्चे की वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें एक छोटा बच्चा आंगनबाड़ी को आड़ी बाड़ी कहता है,केशर पंवार ने इसी तर्ज पर इस गीत की रचना की है इसे वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ किया गया है ,वीडियो में प्रिया सजवाण,ऋतु बिष्ट और सिकंदर ने अभिनय किया है,विजय भारती के निर्देशन में इसे तैयार किया गया है,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन नागेंद्र प्रसाद ने किया है।

पढ़ें यह खबर: नए गीत से दिल जीत ले गए धनराज शौर्य, वीडियो जमकर हो रहा वायरल

आंगनबाड़ी वीडियो गीत पर दर्शकों के अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं,कुछ दर्शक केशर पंवार की लेखनी और गायिकी की खूब तारीफ़ कर रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ कुछ दर्शक आंगनबाड़ी को गलत तरीके से दिखाने का कड़ा विरोध कर रहे हैं और बिना तथ्यों की जानकारी लिए आंगनबाड़ी की गलत तस्वीर परोसने पर आपत्ति जता रहे हैं।

यहाँ देखिए वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version