कुमाऊनी गीत ‘ब्योली’ रिलीज, शानदार संगीत ने जीता श्रोताओं का दिल

0
184
कुमाऊनी गीत 'ब्योली' रिलीज, शानदार संगीत ने जीता श्रोताओं का दिल

उत्तराखँड संगीत जगत एक मात्र जो अपनी संस्कृति की झलक गीतों के माध्यम से लोगों के बीच बनाए हुए है, समय के साथ भले ही आज गढ़वाली गीतों में इसकी मात्रा कम हो गई हो लेकिन कुमाऊनी गीत आज भी आपको  उत्तराखंड की खूबसूरती वा संस्कृति की हेरफेर में दिखेगे, ऐसा ही कुछ नए कुमाऊनी गीत ‘ब्योली’ में भी देखने को मिला जिस गीत में कालाकारों ने अपने अभिनय से दिल जीता ही लेकिन वीडियो में दिखाई गई पहाड़ की खूबसूरती ने मानो दिन ही बना दिया है.

यह भी पढ़ें:  वायरल वीडियो के बाद ‘रंगीली पिछौड़ी’ बनी सबकी पसंद, देखने वालों का लगा तांता

Devu Pangtey द्वारा लिखित या गीत बेहद खूबसूरत है जिसमें Neeraj Upreti, Bipin Acharya ने बेहतरीन संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, इसका संगीत सुनकर आप गीत में इस कदर खो जाएंगे की आपको यह हकीकत  लगने लगेगा, वीडियो में कुछ अलग ही नजारा आपको देखने को मिलेगा, जो आज तक किसी पहाड़ी गीत में शायद ही आपने देखा होगा, वहीं बता दें इस वीडियो को और भी सुंदर बनाने का श्रेय इसमें मौजूद कलाकारों को भी जाता है, Rahul RK, Siya Sati, Vaishali Tolia, Alpana Thakur, Taru Rawat, Harshita Kohli, Kala Badal ने अपने अभिनय से गीत का मजा दोगुना कर दिया.

यह भी पढ़ें: दिल को सुकून देता यह पहाड़ी लव सॉन्ग जो आपके खराब मूड को कर देगा लिफ्ट

अल्पना ठाकुर की डायरेक्श में तैयार यह गीत है जिसे कोरियोग्राफी भी उन्हीं ने किया है, उनके कार्य की सुंदरता आप इस वीडियो में देख सकते हैं, अमन पोखरियाल द्वारा संपादित इस गीत ने चंद घंटों में दर्शकों के बीच अपनी जगह बना ली है, Chhitku Hinwal Production पर जाकर आप भी इस गीत का आनंद ले सकते हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।