रिलीज होते ही कमाल कर गया यह पहाड़ी गीत, गायिकी के कायल हुए दर्शक

0

उत्तराखंडी गायक बीरेंद्र गुसांई की आवाज में नया गीत Tu Meri Radha रिलीज हुआ है, आज ही यह गीत दर्शकों के बीच पेश किया गया, और मात्र कुछ ही घंटों में इस गीत ने हजारों दर्शकों के दिलों को जीत लिया, जो इसको मिली प्रतिक्रिया बता रही हैं.

यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो के बाद ‘रंगीली पिछौड़ी’ बनी सबकी पसंद, देखने वालों का लगा तांता

भाग दौड़ भरी इस जिंदगी में जब हम खुद को आराम देते हैं तो हम अपने आप को आरामदायक तरीकों से पैंपर भी करते हैं, वहीं हाल गीतों को लेकर भी देखा जाता है, जहां डीजे गीतों से अत होकर एक पल शांत गीतों की तरफ जाने को भी करता है, बीरेंद्र गुसांई का  नया गीत भी आपको वही आराम देगा, गीत के बोल बेहद खूबसूरत है जिसे बीरेंद्र की आवाज ने आर्कर्षित रंगरूप दिया है.

यह भी पढ़ें: इंद्र आर्य का लहंगा 4 वीडियो रिलीज़,सुपरहिट ऑडियो का बना दिया फ्लॉप वीडियो।

Tu Meri Radha नाम से रिलीज हुए इस गीत को राकेश भट्ट ने बेहतरीन संगीत देकर काया पलट का काम किया, वीडियो में बीरेंद्र गुसांई के साथ गंगा गुसांई वा किरन नेगी गीत का आनंद लेते दिखाई दिए, गाने की शूटिंग खूबसूरत लोकेशन में की गई है, सोनी कोठियाल ने इस गीत को फिल्माया है, उन्हीं की डायरेक्शन में इस गीत को तैयार किया गया, जिसे प्रोड्यूस बीरेंद्र गुसांई द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version