बॉलीवुड इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर फिल्म ‘गदर 2’ से सिनेमाघरों को हिलाने आ रहे हैं, फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है, उससे पहले इसके बहुचर्चित गाने ‘उड़ जा काले कावा’ को रिलीज किया गया है, जिसने लोगों के बीच एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो के बाद ‘रंगीली पिछौड़ी’ बनी सबकी पसंद, देखने वालों का लगा तांता
फिल्म ग़दर को रिलीज होने में अभी काफी टाइम है लेकिन इसका पहला गाना मेकर्स ने रिलीज कर लोगों की एक्साइटमेंट और भी कहीं ज्यादा बढ़ा दी है, फिल्म का पहला गाना उड़ जा काले कावां को रिक्रियेट कर फिर से रिलीज किया गया है, ये सुपरहिट गाना 22 साल पुरानी यादों को फ्लैशबैक कर रहा है.
यह भी पढ़ें: छबीलो मयालो दानपुरा गीत का प्रोमो आया सामने, जल्द रिलीज की है तैयारी
इस गाने में फिल्म के लीड किरदार तारा सिंह और सकीना के चेहरे पर 22 साल का गैप भी दिखने लगा है। फिल्म के इस गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर अपना जादू चला दिया है और एक बार फिर से दोनों के बीच का रोमांस सबको पसंद आ रहा है, ‘गदर 2’ का निर्देशन अनिल शर्मा ने ही किया है, जिन्होंने साल 2001 में रिलीज हुए इसके पहले पार्ट का किया था बता दें इस फिल्म में सनी, अमीषा और उत्कर्ष जैसे मुख्य कलाकार अपने-अपने किरदारों में वापसी कर रहे हैं.
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।