कुमाउनी गायक इंद्र आर्य अपने गीतों से धमाल मचा रहे हैं,तेरो लहंगा गीत से सुर्ख़ियों में आए इंद्र आर्य ने कई सुपरहिट गीत अब तक दिए हैं,इनकी गीतमाला में लहंगा सीरीज सबसे ऊपर रही इससे उनको बेशुमार शोहरत हासिल हुई,डीजे पैटर्न के गीतों के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाले कुमाऊं के युवा गायक ने लहंगा 4 का वीडियो रिलीज़ कर दिया है,इसका ऑडियो पहले ही 6 मिलियन से अधिक व्यूज बटोर चुका है।
पढ़ें यह खबर: गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के जीवन पर बन रही है शार्ट फिल्म,दर्शक देखेंगे गीतों की दुनिया।
इंद्र आर्य के गीतों की लिस्ट काफी लम्बी है इनकी लहंगा सीरीज के सभी गीत सुपरहिट रहे,करीब 4 साल पहले इंद्र की आवाज में तेरो लहंगा गीत रिलीज़ हुआ था जो काफी सुपरहिट रहा इसके बाद साल दर साल इंद्र लहंगा 2 लाए इसमें ज्योति आर्य ने उनके साथ आवाज दी जो 25 मिलियन पार जा चुका है,लहंगा 3 में भी दोनों की गायिकी ने खूब धमाल मचाया ये भी अब 25 मिलियन पार कर चुका है।
पढ़ें यह खबर: कुमाऊनी गीत ‘ब्योली’ का प्रोमो रिलीज, पहली झलक ने लोगों की बढ़ाई बेताबी
लहंगा 4 में इंद्र आर्य के साथ ममता आर्य ने आवाज दी है इसका ऑडियो वर्जन एक साल पहले रिलीज़ हुआ था जो अब तक 6 मिलियन से अधिक व्यूज बटोर चुका है,लहंगा सीरीज के सभी गीतों में अशीम मंगोली ने अपने संगीत से श्रोताओं को खूब थिरकाया,आज सुबह ही इंद्र आर्य के ऑफिसियल चैनल से लहंगा 4 का वीडियो रिलीज़ किया गया है।
पढ़ें यह खबर: कुमाऊ की झलक दिखाता छबीलो मयालु दानपुरा वीडियो रिलीज़ होते ही छा गया।
लहंगा 4 वीडियो में अनिल कुमार एनी और आरती टम्टा मुख्य भूमिका में हैं,दोनों ही कलाकारों ने वीडियो में अपने जलवे बिखेरे,पहले से ही सुपरहिट गीत को वीडियो में ढालना वाकई एक चुनौती पूर्ण कार्य होता है जिसमें कलाकारों ने काफी हद अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश की,वीडियो का निर्देशन इतने बड़े गीत के साथ थोड़ा कमजोर जरूर नजर आ रहा है एक ही लोकेशन और कलाकारों के एक ही ड्रेसअप पर पूरा वीडियो शूट करना जरूर दर्शकों को खलेगा,बिट्टू ने वीडियो को फिल्माया है जबकि पंकज बोरा ने वीडियो को कोरियोग्राफ किया है।
पढ़ें यह खबर: ऋषिकेश की तनु सोशल मीडिया से पहुंची रोडीज तक,ऑडिशन से किया इम्प्रेस।
लहंगा 4 का ऑडियो पहले से ही सुपरहिट है और अब इंद्र आर्य इससे एक कदम आगे बढ़कर इसके अगले भाग की तैयारियों में जुटे हुए हैं,देखना होगा इंद्र आर्य कितना आगे इस लहंगा सीरीज को लेकर जाते हैं।
यहाँ देखिए वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।