गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के जीवन पर बन रही है शार्ट फिल्म,दर्शक देखेंगे गीतों की दुनिया।

0
201
39448-2a-short-film-is-being-made-on-the-life-of-gadharatna-narendra-singh-negi-the-audience-will-see-the-world-of-songs

उत्तराखंड के गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी की आवाज पिछले 4 दशकों से श्रोताओं के दिलों में रच बस गई है,नेगी दा की कलम से अनगिनत गीतों का उदय हुआ,नेगी दा की आवाज ने रेडियो से लेकर डिजिटल प्लेटफार्म तक लम्बा सफर तय किया,इस सफर में पीढ़ी दर पीढ़ी श्रोता जुड़ते गए और नेगी दा के गीतों की दुनिया और बढ़ती गई,अब इसी सफर को एक शार्ट फिल्म के जरिए दर्शक देख पाएंगे।

39448-2a-short-film-is-being-made-on-the-life-of-gadharatna-narendra-singh-negi-the-audience-will-see-the-world-of-songs

पढ़ें यह खबर: कुमाऊ की झलक दिखाता छबीलो मयालु दानपुरा वीडियो रिलीज़ होते ही छा गया।

पौड़ी निवासी फिल्म निर्माता,निर्देशक एवं लेखक निर्मल डंडरियाल गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के जीवन पर शार्ट फिल्म बना रहे हैं,फिल्म में नरेंद्र सिंह नेगी के जीवन,उनके गीत,व्यक्तित्व और अनुभव को शामिल किया जाएगा एक अख़बार से बातचीत में निर्मल बताते हैं कि वह शुरू से ही नेगी दा के गीत सुनते आ रहे हैं इसलिए उनके जीवन पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया,इस सम्बन्ध में पिछले वर्ष ही उनसे बातचीत हो गई थी।

पढ़ें यह खबर: दिल को सुकून देता यह पहाड़ी लव सॉन्ग जो आपके खराब मूड को कर देगा लिफ्ट

फिल्म निर्माता निर्मल डंडरियाल कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं वर्ष 2019 में इनकी डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘मोती बाग़’ ऑस्कर के लिए भी गई थी,गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के जीवन पर बन रही शार्ट फिल्म के कुछ दृश्य भी फिल्माए जा चुके हैं,साथ ही निर्देशक डंडरियाल ये भी बताते नजर आए कि फिल्म निर्माण में अगर आर्थिक सहयोग मिलता है तो ये शार्ट फिल्म अगले साल तक पूरी हो जाएगी।

पढ़ें यह खबर: ऋषिकेश की तनु सोशल मीडिया से पहुंची रोडीज तक,ऑडिशन से किया इम्प्रेस।

इस खबर से उत्तराखंड संगीत प्रेमियों में हर्ष का माहौल है,जिस आवाज में इतना आकर्षण है कि कोई राह चलते भी रुक जाए उस आवाज के पीछे के संघर्ष,उतार -चढाव को दर्शक पहली बार परदे पर देख पाएंगे,गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी के जीवन को 1 घंटे की शार्ट फिल्म के जरिए दर्शकों के सामने रखा जाएगा।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।