कुमाऊनी गीत ‘ब्योली’ का प्रोमो रिलीज, पहली झलक ने लोगों की बढ़ाई बेताबी

0
209
कुमाऊनी गीत 'ब्योली' का प्रोमो रिलीज, पहली झलक ने लोगों की बढ़ाई बेताबी

खूबसूरत रचनाओं का पिटारा Chhitku Hinwal Production हर बार अपनी आकर्षित गीतों के माध्यम से लोगों के बीच अपनी पहचान छोड़ जाता है, उनके गीतों की धुन लोगों की जुंबा पर बनी रहती हैं, इसी कड़ी में अब उनका नया गीत बेहद जल्द आने वाला है, जिसका प्रोमो सोशल मीडिया पर आ गया है.

यह भी पढ़ें: दिल को सुकून देता यह पहाड़ी लव सॉन्ग जो आपके खराब मूड को कर देगा लिफ्ट

दिन औंछी जाछी, धुमैदे मुनस्यार जैसे कई खूबसूरत गीतों से आप सभी के बीच अपनी जगह बनाने वाला Chhitku Hinwal Production  एक बार फिर आपके दिलों को जीतने के लिए तैयार है, प्रोडक्शन से बेहद जल्द नया गीत आपके समक्ष होगा, जिसकी फिलहाल एक छोटी सी झलक उनके द्वारा जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: कुमाऊ की झलक दिखाता छबीलो मयालु दानपुरा वीडियो रिलीज़ होते ही छा गया।

Byoli नाम से यह गीत आपके बीच होगा, जारी प्रोमो को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह गीत कितना अलग वा प्यारा होने वाला है, जिसे देख लोगों की पूरे वीडियो के लिए बेताबी भी बढ़ गई है, Devu Pangtey के लिखे इस गीत को आप Neeraj Upreti की आवाज में सुनेंगे, इसी के साथ आपको बता दें इस गीत में Rahul RK के साथ Siya Sati, Vaishali Tolia, Alpana Thakur, Taru Rawat, Harshita Kohli, Kala Badal मुख्य किरदार में दिखेंगे, गीत का फिल्मांकन एवं संपादन अमन पोखरियाल द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।