कुमाऊ की झलक दिखाता वीडियो, छबीलो मयालु दानपुरा रिलीज़ होते ही छा गया।

0
214

उत्तराखंड अपनी सभ्यता संस्कृति के लिए जाना जाता है,यहाँ के खान पान से लेकर परिधान तक सब अपने आप में अलग पहचान रखते हैं,लोकसंगीत के माध्यम से इस विशाल धरोहर को आगे बढ़ाने में कला जगत से जुड़े लोग प्रयासरत हैं जो परिधान हमारे बड़े बुजुर्ग पहनते थे उसी को आज भी चलचित्रों के माध्यम से दुनिया तक बखूबी पहुँचाया जा रहा है,कुमाऊ की संस्कृति से रूबरू करवाता नया वीडियो गीत “छबीलो मयालो दानपुरा” रिलीज़ होते ही दर्शकों का प्यार बटोर रहा है।

39426-2the-chabilo-mayalo-danpura-showing-glimpses-of-kumaon-went-viral-as-soon-as-it-was-released

पढ़ें यह खबर: ऋषिकेश की तनु सोशल मीडिया से पहुंची रोडीज तक,ऑडिशन से किया इम्प्रेस।

P R FILMS PRODUCTION के बैनर तले “छबीलो मयालो दानपुरा” वीडियो रिलीज़ हुआ है,स्वरकोकिला मीना राणा व महेश कुमार की आवाज में रिकॉर्ड इस गीत को रोहित भंडारी ने संगीत से सजाया है ,गीत के बोल महेश कुमार ने ही लिखे हैं,दोनों ही गायकों ने गीत को बहुत खूबसूरत अंदाज में गाया है,वीडियो का फिल्मांकन एवं संपादन अमन पोखरियाल ने किया है।

पढ़ें यह खबर: रीत प्रीत वीडियो में हिमांशु के साथ कामाक्षी ने बिखेरे जलवे,दर्शकों ने लुटाया प्यार।

कुमाऊं के पारम्परिक छोलिया नृत्य की झलक दिखलाता ये वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,वीडियो में अक्षय नयाल और नीरू बोरा मुख्य भूमिका में हैं,वीडियो में सभी कलाकार कुमाऊं की संस्कृति का परचम लहराते नजर आए,कुमाउनी वेशभूषा से सजे कलाकार स्क्रीन पर काफी शानदार नजर आ रहे हैं,वीडियो की शानदार कोरियोग्राफी अंकित कुमार ने की है।

पढ़ें यह खबर: लोकगीत ओटूवा बेलणा फिर सुर्ख़ियों में,विवेक नौटियाल ने बिखेरा सुरों का जादू।

P R FILMS PRODUCTION गढ़वाल एवं कुमाऊं की संस्कृति को गीत संगीत के माध्यम से नए आयाम दे रहा है,अक्षय और नीरू की जोड़ी वीडियो में काफी शानदार नजर आ रही है,दोनों ही कई म्यूजिक वीडियो में अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं,इस वीडियो में भी दोनों ही कलाकारों ने बेहतरीन डांस स्टेप्स से दर्शकों का दिल जीतने में सफल रहे।

यहाँ देखिए पूरा वीडियो: https://youtu.be/CF4vpX-4bGE

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।