उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक

0
143
उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही, केदारनाथ यात्रा पर लगा ब्रेक

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश चारधाम यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है. भारी बारिश के बीच प्रशासन ने केदारनाथ धाम की यात्रा पर रोक लगा दी है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस भर्ती में बड़ा बदलाव, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश इस वक्त मुसिबत का सबब बनी हुई है, हर दिन हो रही बारिश से आम जन परेशान हैं, उसी तरह  केदारनाथ धाम में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसके बाद प्रशासन ने ये फैसला लिया है. प्रशासन का कहना है कि मौसम साफ होने के बाद ही यात्रा खोली जाएगी.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की मृणालिनी भारद्वाज ने मिसेस इंडिया का जीता खिताब

रुद्रप्रयाग के जिला मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने खराब मौसम को देखते हुए कहा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में भारी बारिश के बीच, सोनप्रयाग में केदारनाथ यात्रा अगले आदेश तक रोक दी गई है. गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ तक तेज बारिश हो रही है, बता दें कि भारी बारिश के कारण पूरे प्रदेश से सड़कों के बंद होने सहित नुकसान की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।