उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा वा महेश कुमार अपने आगामी गीत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, pr films production यूटयूब चैनल से जारी उनके इस नए गीत के प्रोमो ने फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें: रिलीज़ होते ही हिट हुआ दीपा नगरकोटी का यह गीत, लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो
उत्तराखंड में इस वक्त कुमाऊंनी गीत मात्र ऐसे हैं जो अपनी संस्कृति को लगातार प्रमोट कर रहे हैं, वहांं का पहनावा, संस्कृति की झलक आपको गीतों के माध्यम से जरूर देखने को मिलेगी, pr films production से आ रहे नए कुमाऊनी गीत में भी आप देखेंगे कि कुमाऊं का कल्चर कितना खूबसूरत है, गीत की छोटी से झलक ने ही दर्शकों की बेताबी को बढ़ा दिया है.
यह भी पढ़ें: दिलों को छूता यह पहाड़ी गीत जिसे बार-बार सुनने का करेगा मन
महेश कुमार का लिखा यह गीत है जिसमें आपको महेश के साथ मीना राणा की आवाज का सुर, ताल सुनने को मिलेगा, गीत का शीर्षक छबीलो मयालो दानपुरा रखा गया है, वहीं वीडियो में आपको कुमाऊ के चर्चित कलाकारों में शुमार Neeru bora और Akshay nayal की जोड़ी साथ देखने को मिलेगी, प्रोमो में सिर्फ उनके पहनावे को देखकर ही लोग उन पर प्यार बरसा रहे हैं देखना दिलचस्प होगा यह पूरा वीडियो गीत किस तरह दर्शकों के बीच लोकप्रियता बटोरता है.
यहां देखें गीत की छोटी सी झलक:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।