उत्तराखंड पुलिस का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, पुलिस मुख्यालय नए पैटर्न से जल्द ही भर्ती करवाने की तैयारी में हैं, इसके लिए नियमावली में बदलाव का प्रस्ताव तैयार हो चुका है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की मृणालिनी भारद्वाज ने मिसेस इंडिया का जीता खिताब
उत्तराखंड में दरोगा भर्ती को लेकर नया अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि राज्य में पुलिस मुख्यालय नए पैटर्न से जल्द ही साढ़े तीन सौ पदों पर भर्ती करने जा रहा है, इसके तहत नियमावली में बदलाव का प्रस्ताव तैयार हो चुका है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पर मंडरा रहा बड़ा संकट, मिली चेतावनी
बताया जा रहा है कि अब दरोगा भर्ती के लिए पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जिन युवाओं का चयन लिखित परीक्षा में हो जाएगा उन्हीं युवाओं की शारीरिक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, गौरतलब है कि पहले पुलिस विभाग में भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा का आयोजन किया जाता था तथा इसके बाद लिखित परीक्षा आयोजित होती थी लेकिन ऐसा नहीं होगा, जिससे आयोग और युवाओं दोनों को असानी होगी प्रस्ताव पास होने के बाद ये पैटर्न लागू हो जाएगा.
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।