अपनी आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाली ममता आर्य कुमाऊं की पसंदीदा आवाज हैं,आए दिन इनके गीत रिलीज़ होते रहते हैं,लोकगीतों पर अपनी आवाज का जादू चलाकर ममता ने कई न्यौली,छपेली,झोड़ा,चाँचरी गाकर युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से परिचय कराया,साथ ही समय के साथ बदलते श्रोताओं को भी ममता ने निराश नहीं किया और ‘हिमुली’ जैसा सुपरहिट गीत इनकी झोली में आया।
पढ़ें यह खबर: रिलीज़ होते ही हिट हुआ दीपा नगरकोटी का यह गीत, लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो
ममता आर्य ने कई सुपरहिट गीत दिए हैं जो यूट्यूब की दुनिया में करोड़ों व्यूज बटोर चुके हैं,हिट गीतों की बात करें तो इनकी लिस्ट काफी लम्बी है जिनमें ममता ने अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरा ‘नानू बौज्यू ‘,हिमुली ,लहंगा 4 इनके हिट गीतों की श्रेणी में शामिल हैं।
पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड पर मंडरा रहा बड़ा संकट, मिली चेतावनी
छित्कु हिंवाल प्रोडक्शन के बैनर तले ममता आर्य की आवाज में कुमाउनी लोकगीत लुकी-लुकी छीपी -छिपी इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है,पारम्परिक लोकगीत को देवू पांग्ते ने श्रोताओं की सहूलियत के लिए अतिरिक्त शब्द भी जोड़े हैं,नितेश बिष्ट ने गीत को संगीत से सजाया है,ममता के साथ डीके आर्य ने आवाज दी है।
पढ़ें यह खबर: लाखों दर्शकों तक पहुंची गुरू चौरंगीनाथ की कथा, क्या आपने देखी ?
लुकी-लुकी छीपि-छीपि एक प्रणय लोकगीत है जिसे दोनों ही गायकों ने काफी सरलता से गाया है,गीत का संगीत काफी शानदार है,पुराने लोकगीत को नए अंदाज में श्रोता खूब पसंद कर रहे हैं,डीजे गीतों की भरमार होने के साथ ही कुछ श्रोता ऐसे गीतों को खूब पसंद करते हैं,ममता आर्य की आवाज श्रोताओं के दिलों में बस गई है अपनी पसंदीदा गायिका के हर गीत को श्रोता भरपूर प्यार देते हैं।
आप भी इस लोकगीत का आनंद जरूर लीजिए।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।