उत्तराखंड पर मंडरा रहा बड़ा संकट, मिली चेतावनी

0
उत्तराखंड पर मंडरा रहा बड़ा संकट, मिली चेतावनी

उत्तराखंड में मौसम ने फिर एक बार करवट बदलना शुरू कर दिया है, पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में बारिश का प्रकोप देखने को मिल रहा है, मौसम का यह रूप देखकर मौसम विभाग ने बड़ी चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ें: देवभूमि के इस लड़के का IIT में हुआ चयन, पिता चलाते हैं कपड़े की दुकान

बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड के मौसम का मिजाज बदला हुआ है, कभी हल्की धूप के बाद तेज बारिश का सिलसिला लगातार बना हुआ है, उसी तरह मौसम को लेकर आज भी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है जिसमें उन्होंने कहा कि अगले चार दिन प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा शनिवार से देहरादून व नैनीताल समेत छह जिलों में भारी वर्षा व ओलावृष्टि को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा 25-26 जून को प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है.

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, उत्तराखंड के लिए चेतावनी

आपको बता दें कि आज उत्तराखंड के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। और झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है, विभाग के मुताबिक आज उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version