मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी, उत्तराखंड के लिए चेतावनी

0

उत्तराखंड: प्रदेश में पिछले कुछ दिनों मौसम में फिर बदलाव देखने को मिल रहा है, मौसम विभाग द्वारा येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली कमाई के मामले में भी बने किंग,एक पोस्ट करने के लेते हैं करोड़ों।

प्रदेश में बीते दिन हुई बरसात के बाद जहां आज यानि बुधवार को मौसम सुहाना जरूर हुआ लेकिन इस बीच अब मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है, इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ हवाएं चलने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ के गर्भगृह में महिला ने उड़ाए नोट, फिर जो हुआ….

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में प्री-मानसून 22 जून से शुरू होगा, जबकि, मानसून 25 जून से उत्तराखंड में प्रवेश करेगा, मंगलवार में कई जगहों पर खूब बारिश हुई जिससे लोगों को भीषण गर्मी से जरूर राहत मिली, लेकिन पहाड़ में येलो अलर्ट कई बार परेशानी का सबब भी बन जाता है, इसको लेकर मौसम विभाग से पहले से ही चेतावनी दे दी है.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version