गुंजन डंगवाल की पहली पुण्यतिथि पर भावुक हुए लोग,गीतों में रह गई यादें।

0
39099-2people-got-emotional-on-the-first-death-anniversary-of-gunjan-dangwal-memories-remained-in-songs

समय बड़ा बलवान होता है इसके आगे सारी दुनिया को जीतने वाला भी घुटने टैक देता है,ये निरंतर चलता ही जाता है।यही कभी हंसाता है तो कभी ऐसा दर्द दे जाता है जिसे चाहकर भी नहीं भुला सकते,बीते वर्ष उत्तराखंड संगीत जगत का एक चमकता सितारा गुंजन डंगवाल कहीं खो सा गया,जिसे अभी ना जाने कितना चमकना था अपनी चमक से कितनों को रोशनी देनी थी लेकिन समय को कुछ और ही मंजूर था,बीते दिन देहरादून में दिवंगत गुंजन को उत्तराखंड कला एवं संगीत जगत से जुड़े लोगों ने प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

पढ़ें यह खबर : प्रदेश में 22 जून से क्रिकेट का रोमांच, इन टीमों के बीच होंगे जबरदस्त मुकाबले

गुंजन डंगवाल ने अपने संगीत से उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश दुनिया में संगीतप्रेमियों के बीच अपनी अलग छाप छोड़ी,पारम्परिक चैती गीत ‘चैता की चैत्वाली” पर इन्होने फोक और फ्यूजन का ऐसा जादू चलाया कि ये गीत उत्तराखंड संगीत जगत में इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।

पढ़ें यह खबर: नए गढ़वाली डीजे गीत ‘बाळी उमर’ ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर मचाया तहलखा

बीते दिन देहरादून स्थित संस्कृति विभाग के प्रेक्षागृह में दिवंगत गुंजन डंगवाल को कला एवं संगीत क्षेत्र से जुड़े लोगों ने स्वरांजलि अर्पित की,साथ ही गुंजन की आवाज में संभवतः अंतिम रिकॉर्ड गीत ‘चन्द्रमा सूरज 2 (कन कै होलु मिलण) का विमाचोन कार्यक्रम किया गया,इस गीत के पहले भाग ने श्रोताओं के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है।

पढ़ें यह खबर: भावना की बनारसी साड़ी पर लट्टू हुए फैंस, इंटरनेट पर रंग जमा रहा वीडियो

स्वरांजलि सभा में उत्तराखंड संगीत जगत के कई कलाकार शामिल हुए,इस दौरान पदमश्री डॉ प्रीतम भरतवाण,स्वरकोकिला मीना राणा,संगीतकार संजय कुमोला,गुंजन के संगीत गुरु सामंत सिंह पंवार सहित तमाम कलाकार गुंजन को याद करते हुए भावुक भी नजर आए।

पढ़ें यह खबर : गढ़वाली फिल्म ‘पोथली’ को मिला दर्शकों का प्यार, पहला दिन ही रहा हाउसफुल

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version