उत्तराखंड की स्वस्तिका जोशी ने ऑल इंडिया डांस प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

0
उत्तराखंड की स्वस्तिका जोशी ने ऑल इंडिया डांस प्रतियोगिता पाया प्रथम स्थान

हल्द्वानी की स्वस्तिका जोशी ने ऑल इंडिया डांस ड्रामा प्रतियोगिता में भरतनाट्यम नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जिससे बेटी ने क्षेत्र का नाम रोशन करने के साथ समूचे उत्तराखण्ड को भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है.

यह भी पढ़ें: तबाही मचा रहा महातूफान बिपरजॉय, हो सकती है भारी मुसीबत

उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, आए दिन इनकी उपलब्धि पर कई खबरों हमारे द्वारा भी बताई जाती है, इसी कड़ी में प्रदेश की एक और बेटी ने नाम रोशन किया है, बता दें हल्द्वानी की स्वस्तिका जोशी ने ऑल इंडिया डांस ड्रामा प्रतियोगिता में भरतनाट्यम नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, ऑल इंडिया आर्टिस्ट एसोसिएशन शिमला द्वारा 68 वे ऑल इंडिया डांस ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन 6 जून से 10 जून तक शिमला में किया गया, जिसमें 19 राज्यों के 380 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता में 15 प्रविष्ठियां उत्तराखंड राज्य से थी.

यह भी पढ़ें: नैनीसैनी एयरपोर्ट में नागरिक विमान अब भर सकेंगे उड़ान, पढ़ें जानकारी

स्वस्तिका जोशी की उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है,आपको बता दें कि संगीत की पारिवारिक पृष्ठभूमि में जन्मी स्वस्तिका जोशी की मां डॉo दीपा जोशी एक प्रतिष्ठित कथक नृत्यांगना हैं, बड़ी बहन वेदांती जोशी भी एक कथक नृत्यांगना है, उन्हें उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड की बेटी सम्मान से भी सम्मानित किया है.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version