उत्तराखंड संगीत जगत हर मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है, फिल्मों से लेकर गाने भी, दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहें यहां तक की आजकल शादियों में भी पहाड़ी गाने ज्यादा सुनाई देते हैं और लोग जमकर उन गानों पर थिरकते हैं, यहां बहुत से ऐसे गाने भी बनाए गए हैं जिन्हें सुन लोग थिरकने पर मजबूर हो जाते हैं तो चलिए आपको उन्हीं कुछ गानों से रूबरू करवाते हैं जिन्हें आप अपने घर के फंक्शन या पार्टी में बजाकर पूरा माहौल ही बदल सकते हैं.
पॉपुलैरिटी में अच्छे अच्छों का पसीना निकाल रहा यह गीत आप भी देखेंगे तो फिर खुद को इसकी धुन पर नचाने से नहीं रोक पाएंगे, Tair Pancher गीत को लोग काफी पंसद कर रहे हैं, Dileep Anjwal की आवाज में आया टैर पंचर गीत इस महीने सबसे ज्यादा बार देखा जा चुका है, ना सिर्फ देखा बल्कि पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में हर कोई अपने खास कार्यक्रमों में इस पर नाच रहा है, एक महीने में ही मिलियन से ज्यादा बार इस गीत को देखा जा चुका है, लगातार इसका क्रेज लोगों के बीच बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों ढाई हाथे धमेली वीडियो गीत जमकर वायरल हो रहा है, Manoj arya, Priyanka Mehar की आवाज में इस गीत को रिलीज किया गया, जिसके लिरिक्स Pawan Grow ने लिखे हैं, इंस्टा में इस गीत पर जमकर रील्स बन रही हैं, जहां हर कोई इस पर झूमता दिखाई दे रहा है, जिसके चलते अब तक इस गीत को अच्छे खासे व्यूज मिल चुके है, वा फंक्शन में भी इसने अपना भपका बनाया हुआ है.
इस गीत ने उत्तराखंड में पॉपुलैरिटी के सारे रिकॉर्ड ही तोड़े, इस गीत ने न सिर्फ उत्तराखंड के लोगो को बल्कि अन्य राज्यों के लोगो को भी थिरकने पर मज़बूर कर दिया, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तो इस गीत ने वो झंडे गाड़े जो शायद आज तक किसी भी उत्तराखंड सांग ने नहीं किया, बच्चे, बड़े-बूढ़े, जवान हर किसी का ये गीत उनकी पहली पसंद रहा, पसंद क्या लोगों ने इस पर झूमने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी
ओम तरोनी,मनीष रावत, माही की जोड़ी में आया यह गीत रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है, गीत को उत्तराखंड के जाने-माने मधुर कंठ के धनी गायक संजय भंडारी, सौरव मैठाणी औऱ अनिशा रांगड़ ने स्वर दिए हैं, इसको स्वर देने के साथ ही संजय भंडारी ने इसके लिरिक्स लिखे हैं, तीनों गायकों के स्वरों ने दर्शकों का दिल जीता, वा इसके साथ ही इस गीत ने सभी को खूब झूमाया भी जो सिलसिला लगातार बना भी हुआ है.
दीवान सिंह पंवार औऱ स्वर कोकिला मीना राणा की जुगलबंदी में आया छलपट्टी (Challpatti) वीडियो गीत लगातार दर्शकों से प्रसंशा पा रहा है, इस गीत को भले ही काफी समय हो गया हो लेकिन इसका क्रेज आज भी लोगों के दिमाग का तस का मस बना हुआ है, आज भी पार्टीयों में लोग इस गाने को बजाने की डिमांड करते ही रहते हैं.
सोशल मीडिया इन दिनों किसी भी गीत को हिट करने का फॉर्मूला अच्छे से जानता है, जहां एक बार आपके गीत को महज वायरल होने के देर रहती है, उसके बाद तो गीत हिट मानो, हिलीवुड के युवा गायक अवीनाश राणा के गीत Chori Chandra को लेकर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जहां एक तरफ इस गीत ने रिलीज होते ही, सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी और अब देखते ही देखते इस गीत ने अपने नाम रिकॉर्ड भी बना डाला है, लोगों का इस गीत को लेकर इतना प्यार है कि कार्यक्रम मेें इस पर नही थिरकते हैं तो अधूरा लगता है.
नीरज चुफाल और खुशी जोशी दिगारी की आवाज में यह गीत रिलीज हुआ, यूट्यूब समेत सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स में अपना जबरदस्त रंग जमाने वाला यह गीत इस कदर सभी की पसंद बना हुआ है आज इसके बिना पार्टी अधूरी सी मानी जाती है, इस गीत ने आते ही जितनी धूम मचाई थी वहीं धूम आज भी बरकारार है.
इन दिनों शादी-ब्याह जैसे खुशी के अवसरों पर अपनी एक अलग पहचान रखने वाले युवा गायक इंदर आर्य और गायिका ज्योति आर्य का सुप्रसिद्ध कुमाऊंनी गीत ‘मेरो लहंगा, लोगों के दिलों-दिमाग में छाया हुआ है ना सिर्फ दिलों में ही बल्कि पार्टीयों में भी लोगों को खाने के अलावा इंदर आर्या के इस गीत का इंतजार रहता है, यह कहना बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा कि खुशी के इन पलों में यह डीजे गीत ना सुनाई दे तो शादी-ब्याह की चमक फीकी पड़ जाती है.
पार्टी से लेकर यूट्यूब पर गढ़वाली लोकगीत जै भोले धमाल मचा रहा है, जै भोले गीत केदारनाथ धाम और शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण की महिमा पर बनाया गया है, जिसे प्रसिद्ध युवा लोक गायक कुलदीप कप्रवान और लोकगायक विक्रम कप्रवान के स्वरों से पिरोया गया है, यह गीत जब भी डीजे पर बजता है लोगों के बीच एक अलग से उत्साह आ जाता है, जो किसी भी पार्टी में अच्छा खासा भक्तिमह माहौल बना देता है.
आज उत्तराखंड के दर्शकों को गढ़वाली, कुमाऊंनी के साथ हिमाचली गीत भी खूब भाते हैं, इससे ज्यादा लोग इन गीतों पर थिरकना भी पसंद करते है, ठीक यही प्यार पानी रे गीत को लेकर भी देखने को मिलता, आप किसी भी पहाड़ी फंक्शन में चले जाएं तो आपको एक धुन इस गीत की जरूर सुनने को मिल जाएगी, और इसके बजने को बाद जो डांस निकलता है उसे तो मानो रोकना मुशकिल हो जाए.
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।