उत्तराखंड के वो प्रमुख जलप्रपात, जहां देश-विदेशों से पहुंचते हैं लोग

0

उत्तराखँड जिसे बेहद खूबसूरत शहरों में से एक माना जाता है, अपने पोस्ट के जरिए हम भी आपको समय समय पर यहां की खूबसूरती वा संस्कृति से रूबरू करवाते रहते हैं, कई मंदिरों के दर्शन भी करवाते हैं, ठीक उसी तरह आज हम आपको उत्तराखंड के 5 प्रमुख झरनों की सैर करवाने वालें हैं, जो नजारा देखकर आपके मुंह से वाऊ तो जरूर निकलेगा.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का वो प्रसिद्ध मंदिर, जहां हर शनिवार माता करती है चमत्कार

सहस्त्रधारा 

सहस्त्रधारा देहरादून से लगभग 14 किलोमीटर दूर बाल्दी नदी के पास स्थित है, इस झरने को देखने के लिए भारत से ही नही बल्कि विदेशो से भी पर्यटक यहाँ आते है और इसकी ख़ूबसूरती का लुफ्त उठाते है, पहाड़ों से गिरने वाली धाराओं के सेकड़ों समूहों की वजह से इस स्थान को सहस्त्रधारा के नाम से जाना जाता है, यह स्थान रोमांच, आध्यात्म और सुंदरता से भरपूर है, यदि आप भी अपने परिवार के साथ घुमने का सोच रहे है तो आप इस जगह में जरुर जाये.

टाइगर फॉल

देहरादून से लगभग 98 किलोमीटर और चकराता से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित टाइगर फॉल, चकराता एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है,टाइगर फॉल चकराता की खूबसूरत वादियों में है. यहां 300 फीट से भी ज्यादा ऊंचाई से गिरने वाली इस झरने की बूंदें इन गर्मियों में तनबदन में ऊर्जा का संचार करती हैं,इतनी ऊंचाई से गिरने वाले झरने के नीचे पहुंचकर आप अपनी सारी टेंशन और थकान को भूल जाएंगे.

बिरथी जलप्रपात

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित बिर्थी जलप्रपात समुद्र तल से 400 फीट ऊपर से गिरता है,बिर्थी वॉटरफॉल पर जिसकी भी नजर पड़ती है, वह इसके करीब जाकर फोटो खिंचाने से खुद को रोक नहीं पाता है. बिर्थी फॉल पिथौरागढ़ का फेमस टूरिस्ट प्लेस है, मुनस्यारी जाने वाले पर्यटक इस झरने का दीदार करने यहां जरूर रुकते हैं और यही वजह भी रही कि आज इस वॉटरफॉल को पूरे देश में पसंद किया जाने लगा है.

वसुधारा जलप्रपात 

उत्तरखंड की कुछ चमत्कारी जगह तो लोगों को बेहद आकर्षित करती हैं। जिसमें एक नाम वसुधारा जलप्रपात का भी शामिल है, चमोली जिले के बद्रीनाथ में स्थित है. इस झरने को लेकर कहा जाता है कि इसका पानी पापी व्यक्तियों के स्पर्श मात्र से ही गिरना बंद कर देता है. यह सुनने में शायद अकल्पनीय लगे लेकिन सच है, यही देखने के लिए यहां भारी संख्या में लोग पहुचंते हैं.

कैम्पटी फॉल

केम्पटी फॉल्स उत्तराखंड राज्य के पर्यटन स्थल मसूरी से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर टिहरी गढ़वाल के राम गांव क्षेत्र में देहरादून और मसूरी सड़क मार्ग के बीच में स्थित हैं, यह जलप्रपात समुद्र तल से 1364 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है | यह स्थान मसूरी के प्रमुख स्‍थलों में से एक गिना जाता है । एक पहाड़ से लगभग 40 फुट की ऊंचाई से गिरता हुआ यह झरना मसूरी की घाटी में बहने वाले पांच झरनों में से सबसे बड़ा है ।कैम्‍पटी झरना ,कई पहाड़ी चट्टानों से बहने के बाद मैदानों में प्रवेश करता है, केम्पटी फॉल मसूरी पर्यटन स्थल को इसकी प्राकृतिक सुन्दरता और रमणीय परिवेश के लिए जॉन मेकिनन ने एक पिकनिक स्पॉट के लिए विकशित किया था.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version