उत्तराखंड के मंदिरों में ड्रेस कोर्ड हुआ लागू, छोटे कपड़ों पर सख्त रोक

0
उत्तराखंड के मंदिरों में ड्रेस कोर्ड हुआ लागू, छोटे कपड़ों पर सख्त रोक

देवभूमि उत्तराखंड के तीन बड़े मंदिरों में महिलाओं और युवतियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है, अब छोटे कपड़े पहनकर आने वाली महिलाओं और युवतियों को दर्शनों से रोका जा सकता है.

यह भी पढ़ें: देवभूमि के शाश्वत ने हासिल की उपलब्धि, एशिया फुटबॉल कप के लिए टीम इंडिया में चयन

बता दें हरिद्वार के दक्ष, पौड़ी के नीलकंठ और देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में महिलाओं के छोटे कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध लगाया गया है, महानिवार्णी अखाड़े की तरफ से महिलाओं और युवतियों के अपील की गई है कि अगर वो मंदिर में पूजा पाठ के लिए आ रही हैं, तो भारतीय सभ्यता के अनुसार कपड़े पहन कर आएं, तभी उन्हें मंदिर में प्रवेश मिलेगा, बता दें ये तीनों मंदिर महानिवार्णी अखाड़े के आधीन आते हैं.

यह भी पढ़ें: ओडिशा के बाद बिहार में बड़ा हादसा, डरा रही तस्वीर

महानिर्वाणी अखाड़े से जुड़े इन मंदिरों में यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जा रही है, महानिवार्णी अखाड़े के सचिव और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि अखाड़े की ओर से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि देवालय एक आत्मरंजन का स्थान है न कि मनोरंजन का.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version