मजेदार है संजय भंडारी का नया गीत, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

0
मजेदार है संजय भंडारी का नया गीत, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

अपने सुपरहिटों गीतों से घर घर में अपनी बड़ी पहचान बनाने वाले संजय और संतोषी भंडारी आए दिन सोशल मीडिया पर अपने धमाकेदार गीतों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, अपने शानदार गीतों के चलते यह जोड़ी इस वक्त सबकी पहली पसंद बनी हुई है, ऐसे में इनका साथ आना किसी धमाके से कम नहीं है, और यही धमाका एक बार फिर दर्शकों के बीच हो चुका है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की इन मशहूर अभिनेत्रियों को मिली रेप की धमकी, लोगों से मांगी मदद

संजय भंडारी और संतोषी भंडारी का नया गीत Bhawana Chori – हाँ बे हाँ रिलीज हुआ है, संजय और उनकी पत्नि संतोषी भले ही अभी कुछ ही गीतों में साथ आए हों लेकिन उन्हीं कुछ गीतों के माध्यम से दोनों ने काफी वाहवाही और फैन फॉलोइंग बटोरी है, दोनों की आवाज और केमिस्ट्री को अधिकतर लोग बहुत पसंद भी कर रहें हैं और ये जोड़ी अपनी गायकी से धमाल भी मचा रही है, इस गीत में भी दोनों की जुगलबंदी लोगों को काफी ज्यादा पसंद आई, गाने में आप दोनों की शानदार तरीके से डांस देख सकते हैं, इतना ही नहीं गाने में दोनों की आवाज भी शानदार है.

यह भी पढ़ें: हिट सॉन्ग Rangabati का पहाड़ी वर्जन रिलीज, चंद घंटों मे हुआ वायरल

वीडियो में स्टार कास्ट में मौजूद Amit Doremon और Laxmi Bisht ने अपने एक्ट से इस गाने का मजा दोगुना कर डाला, डोरेमॉन ने इस वीडियो में चार्ली का किरदार निभाया है, अंग्रेजी हास्य अभिनेता चार्ली तो आप सभी को जरूर याद होगें जिन्होंने अपनी अदाकारी से सभी को खूब हंसाया और इतना हंसाया की आज तक लोग उन्हें याद करते हैं, मजे की बात तो यह है कि इस बार संजय भंडारी ने अपने नए गीत में चार्ली की यादों को ताजा करने का काम किया है, यह गीत बहुत मजेदार है, जिसे देखकर आपका मन मस्त हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: रिलीज होते ही दर्शकों के ‘ज्यू पराण’ में बसा यह गीत, वीडियो देखने की मची होड़

ज्यादा जानकारी के लिए बता दें कि इस गीत को गाने के साथ लिखा भी संजय और संतोषी ने है, जिसका म्यूजिक क्रिएट करने के साथ मिक्सिंग मास्टरिंग राज गुसांई ने की है, Crab Bawa ने इस गीत का फिल्मांकन किया, वा प्रोड्यूस Raahul Bauriyan द्वारा किया गया है.

यहां देखें इस मजेदार गीत की एक झलक: 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version