उत्तराखंड की इन मशहूर अभिनेत्रियों को मिली रेप की धमकी, लोगों से मांगी मदद

0

दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकांड से जहां लोगों के बीच रोष का माहौल है, जिस कांड में लड़की के साथ हुई बरबरता ने सभी के दिलों को छन्नी छन्नी कर दिया, और इस बीच अब उत्तराखंड से भी ऐसा मामला सामने आ रहा है, जो हैरान कर देने वाला है, अपनी साफ सुथरी छवि रखने वाले इस प्रदेश में अभिनेत्रियों को रैप वा अपत्तिजनक अफवाएं फैलाने की धमकी दी गई है, जिसने इस वक्त पूरे हिलीवुड जगत में तूल पकड़ी हुई है.

यह भी पढ़ें: एक नंबर है Aapki Kashish का ये इंग्लिश वर्जन, ओरिजनल सॉन्ग भी पड़ा फीका 

उत्तराखंड जो अपनी खूबसूरती वा संस्कृति के लिए जाना जाता है, जब भी इसका जिक्र आता है तो लोगों की दिमाग में यहां की साफ सुथरी छवि सामने आती है, लेकिन इन दिनों प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है, जो कहीं ना कहीं इस छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहा है, उत्तराखंड संगीत जगत में इस वक्त एक मामला आग की तरह तूल पकड़ा हुआ है, जिसमें यहां की अभिनेत्रियों को रेप करवाने वा छवि खराब करने की धमकी मिल रही है.

यह भी पढ़ें: इस पार्टी सॉन्ग के बिना अधूरा है आपका फंक्शन, नहीं देखा, तो अब देख लीजिए

दरअसल उत्तराखंड की मशहूर अभिनेत्री दिव्या नेगी, वा नताशा शाह ने जानकारी दी की @miss_yuvika_negi_777 नाम की एक लड़की उनको लगातार धमकी दे रही है, यह दोनों उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं, उन्होंने सोशल मीडिया के जारिए इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया है, इस पूरे मामले पर उत्तराखंड संगीत जगत से जुड़े कई लोगों ने अभिनेत्रियों का पक्ष लिया, वा yuvika negi पर कार्यवाही करने की बात कही, यह पूरा प्रकरण, सवाल जवाब सोशल मीडिया के जरिए ऑपन किया जा रहा है,आमतौर पर एक लड़की को ऐसी धमकी मिलने से उनका घबराना स्वाभाविक है लेकिन यहां अभिनेत्रियों इन धमकियों से डरी नहीं बल्कि धमकी देने वाली को मुंह तोड़ जवाब दिया है उनके इस कदम की हर ओर चर्चा हो रही है और उनके समर्थन में कई लोग उतर आए हैं.

@miss_yuvika_negi_777 ID

यह भी पढ़ें: अनुराधा निराला की आवाज ने मात्र 5 मिनट मे घूमाया पूरा उत्तराखंड

बता दें कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर करते हुए नाताश शाह कहती हैं कि यह लड़की मुझे रेप करने की धमकी दे रही है, वहीं साथ ही उन्होंने बताया कि लड़की ने उनका नंबर किसी सेक्स ग्रुप में डाला है, जिसके बाद से कई लोग उन्हें कॉल कर चुके हैं, तो वहीं दिव्या नेगी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखती हैं  कि इसकी कोई मार्केट में इज्जत भी है क्या, खुद बेशर्म है और दूसरों को अपनी तरह समझती है, आगे दिव्या लिखती हैं कि मेरे बारे में गलत पोस्ट बंद करो, वा अपने फैंस से लड़की की ID पर रिपॉर्ट करने को कहा है, यह पूरा मामला फिलफाल सोशल मीडिया के माध्यम से सभी के बीच आया है, हांलाकि हिलीवुड न्यूज पूर्ण रूप से इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 

Exit mobile version