राज सावन की आवाज में विस्तार से जानें चार महासू की गाथा, देखें वीडियो

0
99
राज सावन की आवाज में विस्तार से जानें चार महासू की गाथा, देखें वीडियो

महासू देवता की जय जयकार करता नया पहाड़ी हारुल रिलीज हुआ है, इस गीत में आपको चार महासू की गाथा सुनने को मिलेगी, जो आपको इस मंदिर की पूरी जानकारी के साथ आस्था में लवलीन कर देगा.

यह भी पढ़ें: इस पार्टी सॉन्ग के बिना अधूरा है आपका फंक्शन, नहीं देखा, तो अब देख लीजिए

उत्तराखंड जिसे देवभूमि कहा जाता है, जहां देवताओं का वास है, यही वजह है कि यहां के लोगों के दिलों दिमाग में एक आस्था, भक्तिमय माहौल बना ही रहता है, जिसे बनाए रखने के लिए यहां के गायकों का भी पूरा पूरा हाथ है, जो समय समय में देवी-देवताओं की आराधना पर आधरित गीत लोगों के बीच लेकर आते रहते हैं, ऐसा ही एक पहाड़ी हारुल रिलीज हुआ है, जिसमें महासू देवता की पूरी गाथा को बताया गया है.

यह भी पढ़ें: अनुराधा निराला की आवाज ने मात्र 5 मिनट मे घूमाया पूरा उत्तराखंड

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के सीमांत जिले उत्तरकाशी के हनोल क्षेत्र में टौंस नदी के तट पर महासू देवता का है, दरअसल महासू देवता एक नहीं चार देवताओं का सामूहिक नाम है और स्थानीय भाषा में महासू शब्द महाशिव का ही पर्याय है, चारों महासू भाइयों के नाम बासिक महासू, पबासिक महासू, बूठिया महासू (बौठा महासू) और चालदा महासू हैं, ये सभी भगवान शिव के ही रूप हैं, इस मंदिर का उत्तराखंड में अपना एक महत्व है, जिसकी पूरी जानकारी आपको इस गीत में भी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें: प्रियंका की रंगीली पिछोड़ी ने मचाया तहलका, रिकॉर्डतोड़ व्यूज के साथ ट्रेंड कर रहा गीत

Swar Sangam Studio के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से इस पहाड़ी हारुल को दर्शकों के बीच लाया गया है,राज सावन की आवाज इसमें आपको सुनने को मिलेगी, जिसका संगीत  वा मिक्सिंग मास्टरिंग भी उन्होंने की है, हेमराज पंवार इसके डायरेक्टर, प्रोड्यूसर रहे वा संपादन भी उन्हीं के द्वारा किया गया है.

यहां देखें वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।