अब देहरादून में सुपरफास्ट होगा सफर, नई शुरूआत आपको कर देगी खुश

0
अब देहरादून में सुपरफास्ट होगा सफर, नई शुरूआत आपको कर देगी खुश
आज से दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे देहरादून से दिल्ली के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड बोर्ड के 10 वी और 12 वी के परीक्षा परिणाम आज होंगे घोषित, ऐसे करें चेक
आज पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तराखंड की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है, वंदे भारत के चलने से देहरादून और दिल्ली के बीच का यात्रा समय थोड़ा कम हो जाएगा, जहां आपको देहरादून से दिल्ली जाने में 6 घंटे लग जाया करते थे, वहीं अब आपको 4 घंटे 20 से 45 मिनट में आप अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाएंगे, इससे राज्य की यात्रा करने वाले पर्यटकों के लिए आरामदायक यात्रा के एक नए युग की शुरुआत हो गई है.
यह भी पढ़ें: सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित, महिलाओं का दबदबा रहा कायम
इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण स्वदेश में किया गया है और यह ‘कवच’ तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से लैस है, वंदे भारत की सौगात उत्तराखंड को देने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इस ट्रेन के चलने से उत्तराखंड के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी, वहीं दून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहे जबकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहारनपुर जंक्शन पर उपस्थित होकर कार्यक्रम में जुड़े, इसी के साथ आपको बता दें दून रेलवे स्टेशन को वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन के लिए फूलों से सजाया गया, वा सुरक्षा का भी पूरा पूरा ध्यान रखा गया, आज वंदे भारत एक्सप्रेस का पहले दिन मुफ्त सफर रहेगा, हालांकि विधिवत संचालन के बाद टिकट लेना होगा, वंदे भारत में कुल आठ कोच और इसकी यात्री क्षमता 570 की है।.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version