Honey Singh के Brown Rang का इंग्लिश वर्जन रिलीज, वीडियो वायरल

0
Honey Singh के Brown Rang का इंग्लिश वर्जन रिलीज, वीडियो वायरल

अपने डिफरेंट सॉन्ग्स के चलते पहचान रखने वाले yo yo Honey Singh का Brown Rang सॉन्ग तो आपको याद होगा, मजे की बात यह की सालों पुराना यह सॉन्ग आज भी उनके फैंस की फेवरेट लिस्ट में बना हुआ है, गाने की इसी पॉपुलैरिटी को देखते हुए, अब इसका इंग्लिश वर्जन भी रिलीज हुआ है, सॉन्ग को इस तरह रिक्रिएट किया गया है जिसके सामने आपको yo yo भी फीके लगने लगेंगे.

यह भी पढ़ें: कान्स फेस्टिवल में उत्तराखंड की इस बेटी का रहा दबदबा, हटके रहा फैशन

अपने सॉन्ग में हर बार क्रिएटिविटी दिखाने वाले MR.UK इस बार भी आप लोगों के लिए वही स्वाद लेकर आए हैं, जी हां इस बार युवाओं के फेवरेट यूके Brown Rang का इंग्लिश वर्जन लेकर आए हैं, और यकीन मानिए इसे सुन आपके मन में भी यही ख्याल आएगा की  इस गाने के साथ ऐसा कुछ किया जा सकता था, हर कोई उनके इस सॉन्ग की तारीफ कर रहा है वहीं हनी की बात करें तो पंजाबी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में यो यो हनी सिंह के गानों ने तहलका मचाया हुआ है, हनी सिंह का गाया गाना ‘ब्राउन रंग’ आज भी उनके फैंस के बीच काफी हिट है, उसी बात को ध्यान में रखते हुए यूके ने इसे रिक्रिएट किया है.

यह भी पढ़ें: बबलू नेगी का यह पहाड़ी गीत देख आप भी बोलेंगे भाई वाह मजा आ गया

इस सॉन्ग का म्यूजिक प्रिंस प्रताप ने तैयार किया है, जिसने इस सॉन्ग को कुछ हटके बनाया, इस इंग्लिश वर्जन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं, रिस्पांस की बात करें तो उनके फैंस इस गाने पे अपना बेशुमार प्यार लूटा रहे हैं, जिसके चलते यह कुछ ही दिनों में व्यूज का अच्छा आंकड़ा पार कर चुका है.

 

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version