गर्मियों के लिए जन्नत है उत्तराखंड की यह जगह, एक बार जरूर करें सैर

0

यूं तो उत्तराखंड में कई जगह ऐसी हैं, जिनकी खूबसूरती देखने के लिए यहां दूर दूर से लोग आते हैं, अपने इस पोस्ट में हम आज ऐसी ही एक जगह के बार में बात करेंगे जहां भले ही पहले डाकू रहा करते थे, लेकिन आज वो जगह इतनी खास हो चुकी है कि कोने कोने से लोग इसकी एक झलक देखना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर पर मंडराया संकट, हैरान कर रही वजह

उत्तराखंड की वो जगह जहां एक समय डाकू रहा करते थे, या एक तरह अपने बचाव हेतु उन्होंने अपना एक अड्डा बनाया था, और आज वही जगह इतनी मशहूर हो गई है कि दूर दूर से लोग यहां इसे देखने पहुंचते हैं, हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के देहरादून स्थित रॉबर्स केव (गुच्चुपानी ) की, जहां के नजारे शायद ही आपने कहीं देखे हों.

यह भी पढ़ें: जानिए भगवान शिव और पार्वती के विवाह स्थल त्रियुगीनारायण मंदिर से जुड़ी खास मान्यतायें

पहाड़ों की गूद में बसी यह जगह जहां पहुंचकर आपको बहुत आनंद मिलेगा, देहरादून से मात्र 8 किमी. की दूरी पर स्थित इस जगह को ब्रिटिशर्स रॉबर्स केव भी कहते थे और इसे डाकू गुफा के नाम से भी जाना जाता है, स्थानीय लोगों में गुच्चुपानी नाम ही प्रचलन में है, गुफा लगभग 600 मीटर लंबा और दो मुख्य भागों में विभाजित है, गुफा का सबसे ऊंचा झरना 10 मीटर की ऊंचाई से गिरता है, मध्य भाग में एक किले की दीवार संरचित है जो अब टूट गया है, यह एक प्राकृतिक गुफा गठन है जहां नदियाँ गुफा के अंदर से बहती है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का वो रहस्यमयी मंदिर, जहां हर दिन होता है चमत्कार, यहां जाने विस्तार से

एक वक्त था जब डाकू डकैती के बाद इस जगह का इस्तेमाल अपना खजाना छिपाने के लिए करते थे, अब ना तो डाकू रहे, ना अंग्रेजों का शासन, लूटपाट करने के बाद डाकू यहां छिपते थे, सालों पूराना रॉबर्स केव आज भी मौजूद है साथ ही मशहूर भी, इस पानी में चलना अलग ही अनुभव का अहसास कराता है, यहां कई रेस्‍टोरेंट भी हैं, गर्मी के सीजन में यहां पहुंच कर पर्यटक नदी में नहाने का आनंद भी लेते हैं.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version