बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अनन्या पांडे इन दिनों उत्तराखंड की हसीन वादियों में पहुंचे हैं, उनकी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है.
यह भी पढ़ें: अब पलक झपकते ही दिल्ली से देहरादून पहुंच पाएंगे आप, यहां पढ़ें कैसे
उत्तराखंड जहां की खूबसूरती को देख फिल्मों के निर्माता इसे अपने दिलों दिमाग पे बसाए हैं, यहां की सुदंरता ही ऐसी है कि उन्हें ऐसी जन्नत और कहीं नहीं मिलती, जिसे लेकर यहां बॉलीवुड कलाकारों के आने जाने का सिलसिला बना रहता है, इसी कड़ी में अक्षय कुमार और अनन्या पांडे भी यहां आ गए हैं, उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है.
यह भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक में 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर, पढ़े एक नजर में..
दअसल देहरादून और मसूरी की खूबसूरत वादियों में उनकी आगामी फिल्म की शूटिंग होने है, जिस कारण यह दोनों यहां पहुंचे हैं, धर्मा प्रोडेक्शन की इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा अभिनेता आर माधवन, अभिनेत्री अनन्या पांडे और चित्रांगना सिंह मुख्य भूमिका में हैं, देहरादून और मसूरी में धर्मा प्रोडेक्शन की फिल्म की शूटिंग होनी है, फिल्म के प्रोड्यूसर माधव राय कपूर भी देहरादून पहुंचे हैं, जानकारी के मुताबिक फिल्म के लिए उत्तराखंड के ही जूनियर आर्टिस्ट को मौका दिया गया है, साथ ही, उत्तराखंड के ही युवाओं को स्पाट ब्वाय और बाउंसर बनाया गया है.
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।