भयंंकर वायरल हो रहा केशर-अनिशा का यह गीत, व्यूज देख उड़ जाएंगे होश

0

कुछ लोग इतने लोकप्रिय होते हैं जिनके बारे जितना भी लिखो वो कम पड़ जाता है, उन्हीं हस्तियों में एक नाम केशर पंवार और अनिशा रांगड़ का भी शामिल है जो हर बार ऐसा कुछ कर जाते हैं जो हमें उनके बारे लिखने पर मजबूर कर देता है, अपने इस पोस्ट में आज हम उनके उस गाने का जिक्र करने वाले हैं, जिसे रिलीज हुए मात्र कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन इस गाने ने मार्केट में मौजूद अन्य गीतों को एक पल में साथ पछाड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: शानदार है विनोद बिजल्वाण और अंजलि का नया गीत, कुछ ही घंटों में हुआ जबरदस्त ट्रेंड

केशर पंवार और अनिशा जिनकी जोड़ी के लिए कहा जाता है कि इनका कोई तोड़ नहीं, अब भारी संख्या में अगर लोग ये कहें तो जाहिर सी बात है इनमें कुछ खास होगा, इनकी जोड़ी में आप कोई भी गीत उठा कर देख लीजिए अगर आप झूमने पर मजबूर नहीं हुए तो फिर बोलना, ऐसा हम नहीं बल्कि इनके फैंस का कहना है, आए दिन अपने गीतों को लेकर सुर्खियां बटोरती इस जोड़ी का नया गीत भी इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है, बता दें अपने टाइटल के साथ साथ यह गीत भी काफी मजेदार है.

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र राजपूत और आकांक्षा की जुगलबंदी में जमा रंग, वीडियो वायरल

उनका नया गीत GHICHU BANGHU  जो रिलीज होने के दिन से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, इस गाने को कुछ ही दिनों में इतनी बार देखा जा चुका है जिसकी संख्या जान आपको विश्वास करना भी मुश्किल हो जाएगा पर ऐसा है, आप खुद ही यह गीत देख सकते हैं, यह गाना काफी मजेदार है, हालांकि इसमे लड़कियों के नखरों का अच्छा खासा मजाक जरूर बनाया गया है ,फिर चाहे वो उऩके बेढंग सेल्फी लेने का तरीका हो या फिर सोशल मीडिया पर अजीबों गरीब पोस्ट, कुल मिलाकर ये गाना आपको खूब हंसाने और नचाने वाला है.

यह भी पढ़ें: मंजू नौटियाल का यह विदाई गीत सुनकर आपकी आंखों में भर आएगा आंसू

RANGRA PRODUCTION से इस गाने को रिलीज किया गया है, अनिशा और केशर की बेजोड़ जुगलबंदी में रिलीज हुए इस गीत में RAKESH BHATT  का एक तरफ़ा संगीत कमाल का रहा है जिसकी रिधम Shubhash Panday ने तैयार की है वहीं इस नए गीत को प्रोडूयस  Mukesh Rangra के दवारा किया गया है, इंस्टाग्राम पर इस वक्त सभी पहाड़ी इसी गाने में रंगमत नजर आ रहे हैं, बता दें अनिशा केशर का यह पहला गीत नहीं है जिसको लेकर ऐसा देखा गया हो, उनका हर गीत ही अपने आप में हिट रहता है,यही कारण है कि उनके फैंस आंखे बिछाए उनके गानो का इंतजार भी करते हैं.

इस धामकेदार गीत को देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version