वीरेंद्र राजपूत और आकांक्षा की जुगलबंदी में जमा रंग, वीडियो वायरल

0
वीरेंद्र राजपूत और आकांक्षा की जुगलबंदी में जमा रंग, वीडियो वायरल

हाल ही में उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार से सम्मानित हुए उत्तराखंड के लोकप्रिय गायक वीरेंद्र राजपूत हर बार अपने नए गीत से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रियता बटोरते हैं,उत्तराखण्ड संगीत जगत में आज भले ही गायकों की लंबी कतार हो लेकिन उनके बीच वीरेंद्र के गीत एक अलग पहचान बनाए हुए हैं, और अब उनका नया गीत ‘जिगसौण्या छुँई’ रिलीज हुआ है, गीत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मंजू नौटियाल का यह विदाई गीत सुनकर आपकी आंखों में भर आएगा आंसू

आकांक्षा रमोला और लोकगायक वीरेंद्र राजपूत की जुगलबंदी में खूबसूरत गढ़वाली गीत जिगसौण्या छुँई रिलीज हुआ है, लोकगायक वीरेंद्र राजपूत काफी लंबे समय से उत्तराखंड संगीत जगत से जुड़े हैं, और आज की भीड़ में भी अलग नजर आते हैं, उऩकी आवाज में वो जादू है जो लोगो को अपना मुरीद बना देती है यही कारण है कि जब भी उनका गीत रिलीज होता है तो उनके चाहने वालों के चेहरे पर एक अलग ही मुसकान आ जाती है.

यह भी पढ़ें: ममता आर्या और मुकेश की आवाज में ये गीत लोग कर रहे पसंद, वीडियो हो रहा वायरल

जिगसौण्या छुँई गीत में वीरेंद्र राजपूत के साथ आकांक्षा रमोला की मधुर आवाज का मेल आपको सुनने को मिलेगा,दोनों की आवाज ने दर्शकों के दिलों को छुआ ही, लेकिन सबसे आकर्षित जो रहा वो था इस गीत का कॉन्सेप्ट आकांक्षा और वीरेंद्र के इस गीत को लोग खूब सराहा रहे हैं, कमेंट बॉक्स पर लोग सिर्फ उनके इस गीत की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, जो दर्शता है कि किस हद तक लोग इस गीत को पसंद कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: धड़ल्ले से वायरल हो रहा बेरोजगार युवा वर्ग पर सौरभ मौठाणी का नया गीत, यहां देखें

वीरेंद्र राजपूत द्वारा इस गीत को लिखा गया है, जिसका संगीत विनोद चौहान ने तैयार किया जिसने इस गीत को और भी खूबसूरत बनाया, पवन गुंसाई द्वारा इसकी मिक्सिंग मास्टरिग की गई है, वीरेंद्र राजपूत के गीत ऐसे होते हैं जिन्हें सुनकर लोग खो से जाते हैं, जो उनके इस गीत को लेकर भी देखने को मिल रहा है. गाने को लोगों से बेहद प्यार मिल रहा है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

Exit mobile version