इन दिनों कुमाऊनी गीतों में अपनी आवाज का जादू चलाने वा लगातार अपने गीतों से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली ममता आर्या एक बार फिर अपने नए गीत की प्रस्तुति लेकर आई है, गाने ने रिलीज होते ही अच्छा माहौल बना दिया है, जिसका टाइटल जजमानी रखा गया है
यह भी पढ़ें: धड़ल्ले से वायरल हो रहा बेरोजगार युवा वर्ग पर सौरभ मौठाणी का नया गीत, यहां देखें
MS PRODUCATION से रिलीज हुए इस गीत को मुकेश शर्मा और ममता आर्या की आवाज में सजाया गया है, Girish Jeena के लिखे इस गीत को असीम मंगोली ने अपने संगीत से जबरदस्त अंदाज दिया है, यह कुमाऊनी गीत रिलीज होने के कुछ ही घंटों में लगातार वायरल हो रहा है, यूट्यूब पर अब तक इस गीत को हजारों की संख्या में देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: केशर पंवार के नए झुमकी गीत को देख फैंस बोले एक ही तो दिल है कितने बार जीतोगे
इस गीत के वीडियो में आपको Bhanu Pahadi और Shivanksha Chand की जोड़ी देखने को मिलेगी, जहां शिवांक्षा अपने पति यानि भानु से परेशान दिखाई दे रही हैं, पूरे वीडियो में शिवांक्षा अपने पंडित पति पर गुस्सा कर रही हैं, इसके पीछे क्या वजह रही इसे जानने के लिए आपको यह पूरा वीडियो आखिर तक देखना होगा, दोनों ही कलाकारों के अभिनय ने इस गाने को और भी आकर्षित बनाया है जिसने दर्शकों को इसे एक टक देखने पर मजबूर भी किया.
यह भी पढ़ें: तीर्थयात्रियों में जबरदस्त उत्साह, चारधाम दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा पहुंचा 5 लाख पार
वहीं आपको बता दें इस गाने का फिल्मांकन एवं संपादन Bittu Photography ने किया है, वा प्रोड्यूस Sonu Devtalla, Basant Sharma द्वारा किया गया है, गाने में जमकर रिल्स बन रही हैं, जो दर्शाता है कि किस तरह यह गीत लोगों की पसंद बना हुआ है.
यहां देखें पूरा गीत:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।