उत्तराखंड मे पेपर लीक का सिलसिला बना हुआ, पेपर छोरी का यह खेल खत्म होने का नाम बिल्कुल भी नहीं ले रहा है, भई अब यहां की सरकार ने भले ही इस मामले पर आपने आंखे बंद कर ली हों लेकिन यहां के गायक लगातार अपने गीतों के जरिए सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे इन युवाओं का दर्द बयां करने की कोशिश कर रहे हैं, इसी कड़ी में अब सौरभ मैठाणी नया गीत भी रिलीज हो गया है, जिसका टाइटल Naukari Sarkari रखा गया है.
यह भी पढ़ें: केशर पंवार के नए झुमकी गीत को देख फैंस बोले एक ही तो दिल है कितने बार जीतोगे
सरकारी नौकरी की तैयारी करते छात्रों की मजबूरी को दिखाता यह गीत हार्दिक फिल्म्स के बैनर से रिलीज किया गया है, Sudhakar Bhatt के लिखे इस जमदार गीत में आपको सौरभ मैठाणी की आवाज सुनने को मिलेगी,जिसमें Rakesh Bhatt & Pawan Gusain का मनमोहक संगीत देखने को मिला है, क्योंकि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या हद से ज्यादा है जिसे देखते हुए मैठाणी का ये गीत भारी संख्या में युवाओं को रिलेट कर रहा है, जिसके चलते इस गाने ने कुछ ही घंटों में व्यूज का अच्छा आंकड़ा पार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Chakdait भाईयों की जोड़ी में पहाड़ी रैप सॉन्ग रिलीज, वीडियो मचा रहा धमाल
वहीं बता दें गाने में सौरभ ने युवाओं के बेरोजगारी के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया है, जिसमें बताया गया है कि किस तरह सरकार की तरफ से यहां की भर्तियों को लेकर लापरवाही की जा रही है और इस लापरवाही का खामियाजा सैकड़ों युवाओं को भुगतना पड़ रहा है, वीडियो में Prince Rawat, Buntu Aswal, Mohit के जरिए दिखाने की कोशिश की गई है कि किस तरह उत्तराखंड के युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, जिसके चलते उन्हें आर्थिक तंगी वा शादी तक के भी लाले पड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा अंग्रेज की वायरल गर्ल का नया वीडियो आया सामने, एक बार फिर जीत ले गई दिल
सोहन चौहान की डायेरक्शन में तैयार इस गाने का सिनेमैटोग्राफी वा एडिटिंग वर्क अंकित नेगी ने संभाला जिसे प्रोड्यूस जस पंवार द्वारा किया गया है, आज ही रिलीज हुए इस गाने को प्रदेश के युवाओं से भरपूर प्यार मिल रहा है, बेहद कम समय में भारी संख्या में लोग अब तक इस गीत को देख चुके हैं.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।