इन दिनों उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री में नए नए गीतों की भरमार है, हर निर्माता भी दर्शकों के मनोरंजन के लिए तरह तरह के कॉन्सेप्ट लेकर आते हैं, डीजे पैटर्न गीतों का तो इन दिनों क्रेज सा चल रहा है, और यही वजह है अब डीजे सॉन्ग ज्यादा देखने को मिल रहे हैं, इसी कड़ी में स्वर कोकिला मीना राणा (meena rana )के साथ विरेन्द्र सिंह पंवार का नया गीत रिलीज किया जा चूका है, जिसको रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पांस मिल रहा है l
यह भी पढ़े : पत्नी के खौफ से युवक को करना पड़ा बड़ा त्याग, देख भाई हुआ हैरान
जी हां बता दें Sagar Krishna Production के बैनर तले नया डीजे लव सॉन्ग ‘माया कू दन्दोल‘ रिलीज हो गया है, गीत को उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा के साथ विरेन्द्र सिंह पंवार के मधुर स्वारों में संवारा गया है, जिसे विरेन्द्र सिंह पंवार ने ही अपने शानदार संगीत से सजा कर और भी जानदार बनाया है जो की सोशल मिडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स खूब मचाने के लिए तैयार हो गया है l
यह भी पढ़े : मानसून में ऐसे करें मेकअप, 12 घंटे बाद भी चेहरा लगेगा फ्रेश
वही गीत के वीडियो फॉर्मेट में जारी किया है, जिसमें उत्तराखंड के युवा कलाकार जितेन्द्र राणा के साथ माही रावत मुख्य किरदार में नजर आई जिसमें दोनों कलाकार प्यार के रंग में अपने गीत का आनंद लेते दिखे जो की साथ में बेहद ही शानदार लग रहे थे और दर्शकों को खूब भा रहें l प्यार के पैर्टन पर आधारित होने के चलते भी गीत रिलीजिंग के बाद से लगातार दर्शकों की जुबां पर छा रहा और लगातार प्रतिक्रियाएं भी दर्शकों के द्वारा लिए जा रहा है lसाथ ही बता दें विरेन्द्र सिंह पंवार के टनाटन संगीत में सुभाष पांडेय की अलग रिधम मनभावनी रही है l
यहां सुने गीत –
उत्तरखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर भी जुड़िए।