बारिश का मौसम शुरू हो गया है, कई हिस्सों में धीमी बारिश भी हो रही है, कोई बारिश में झूम रहा है तो किसी के लिए ये बारिश परेशानी का सबब बन गई है, इस महिने में इस बार लेकिन बीच बीच में बारिश से तापमान बदलता रहता है, खासकर लड़कियों के लिए बारिश का मौसम यानी मेकअप के लिए आफत, जिसका समाधान हम आपके लिए लेकर आए हैं जिससे हर मौमस आपका चेहरा फ्रेश और ग्लोइंग लगेगा.
यह भी पढ़ें: पीले दांतों के साथ आपको हसने में आती है शर्म, तुरंत अपनाएं ये घरेलू उपाय
मानसून में मेकअप करते समय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है, दरअसल, बारिश में मेकअप फैल जाता है और चेहरा खराब हो जाता है, इससे भी अहम है मेकअप का लंबे समय तक टिके रहना, अच्छे से अच्छे ब्रांड का मेकअप भी मानसून में खराब हो जाता है, मानसून के मौसम में उमस बढ़ जाती है।,ऐसे में चेहरे पर पसीना बहुत आता है, जिससे मेकअप भी फैलने लगता है तो वहीं बारिश में भीगने की वजह से भी मेकअप खराब हो जाता है, लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, हम हमको वो नुक्का बताएंगे, जिससे हर मौसम आपका मैकअप तस का मस रहेगा, और आप पूरे दिन खूबसूरत नजर आएंगे.
- चेहरे पर बर्फ लगाएं, इससे आपका मेकअप टिका रहेगा और और ग्लो भी करेगा.
- मानसून में हमेशा वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव करें, वॉटरप्रूफ मेकअप लंबे समय तक स्किन पर टिका रहता है, बारिश का पानी या अधिक पसीना आने पर भी यह कुछ प्रतिशत ही रिमूव होता है.
- ऑयली फाउंडेशन, हेवी मॉइश्चराइज़र और क्रीम युक्त मेकअप से दूर रहें, इसकी जगह मेकअप सेट करने के लिए मैट कॉम्पैक्ट या केलामाइन लोशन का इस्तेमाल करें, फाउनडेशन न लगाएं और सिर्फ फेस पाउडर का इस्तेमाल करें.
- बारिश में मैट लिपस्टिक ही लगाएं, इससे वह लंबे वक्त तक टिकी रहेगी और पानी लगने पर भी नहीं फैलेगी.