डीजे गीतों की होड़ में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा Chori Bachna गीत, क्या आपने सुना

0
181
डीजे गीतों की होड़ में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा Chori Bachna गीत, क्या आपने सुना

Geet Ganga Production से नया गाना रिलीज हुआ है, छोरी बचना नाम से इस गाने को दर्शकों के बीच जारी किया गया है, यह गाना खासकर आज के दर्शकों की पसंद को देखते हुए बनाया गया है, यही वजह रही कि इस गाने ने रिलीज होते ही दर्शक के बीच अपनी छाप छोड़ना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: फोक फनकार के कलाकार रजनीकांत सेमवाल का धमाकेदार गीत वायरल, क्या आपने सुना ?

आज लोगों को क्या चाहिए एक ऐसा गीत जिस पर वो मजे से झूम सके, और अच्छे से रॉक से रोल कर सकें, बस उनकी इसी पसंद को मद्दे नजर रखते हुए गायकों की भी कोशिश रहती है कि वो दर्शकों की इस ख्वाहिश को पूरा कर सकें, ऐसा ही कुछ Geet Ganga Production से आए नए गीत Chori Bachna को लेकर देखने को मिला, यह जबरदस्त गीत आपको जरूर पसंद आएगा और इस पूरे साल इस गाने से आपका मन शायद ही भरने वाला है.

यह भी पढ़ें: अपने नए गीत में बिलकुल नए अंदाज में दिखे अमित सागर, वाहवाही कर रहे फैंस

डीजे पैटर्न पर तैयार इस गीत में  Ravi Chunera और Taniya Rana की धमाकेदार आवाज आपको सुनने को मिलेगी, दोनों की आवाज के साथ ज्योति प्रकाश के म्यूजिक ने इस गाने को और बेहतरीन बनाया है, गाने को प्रोडक्शन से प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट पर जारी किया गया है, जिसका फिल्मांकन एवं संपादन पंकज डबराल ने किया है, वा प्रोड्यूस विजय पंत द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।