इस पहाड़ी बंदे का यह रैप सॉन्ग है बेहद बवाल, जिसे देख अच्छे-अच्छों के छोटे पसीने

0
इस पहाड़ी बंदे का यह रैप सॉन्ग है बेहद बवाल, जिसे देख अच्छे-अच्छों के छोटे पसीने

रैपर राज सिंह जिनका हाल ऐसा है कि इनके गाने रिलीज के साथ वायरल होते रहते हैं, समय के साथ उनके गानों में अच्छा बदलाव देखने को मिल रहा है, रैप कल्चर के इस दौर में राज सिंह के रैप सॉन्ग काफी पसंद किए जाते हैं, वही पॉपुलैरिटी अब उनके नए गाने को लेकर भी देखने को मिल रही है, जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: अनिशा केशर की जुगलबंदी के बीच दिखा ‘घिच्चु बाँगू’ , जानिए दर्शकों का रिस्पांस

आपने अभी तक यकीनन बॉलीवुड के कई रैप सुने होंगे लेकिन क्या आपने कभी पहाड़ के रैपर राज सिंह का रैप सुना है? राज जिनके रैप सॉन्ग हर किसी को पसंद आ जाते हैं, अब उनका नया सॉन्ग रिलीज हो गया है, गाने के लिरिक्स Yudi Zezz ने लिखे हैं, उसका टाइटल Billo रखा गया है, जिसका म्यूजिक Rohit Raj Gupta ने तैयार किया है, रिलीज के साथ ही वायरल हो रहे इस रैप को दर्शकों का बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में हर तरफ इस कुमाऊनी गीत का हो रहा शोर, क्या आपने सुना?

बता दें यह एक पंजाबी रैपर सॉन्ग है जिसमें रैपर राज सिंह एक अलग टशन मोड में नजर आ रहे है, उनका यह सॉन्ग जबरदस्त है जो युवाओं की पसंद से मिलता जुलता भी है, राज सिंह के इस गाने को सुनने के लिए आप उनके यूट्यूब चैनल Rapper Raj Singh पर विजिट कर इसका आनंद ले सकते हैं.

यहां देखें पूरा गाना:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version