उत्तराखंड में बारिश बर्फबारी से फिलहाल राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं, यहां अचानक हो रहे मौसम बदलाव को लेकर मौसम विभाग भी लगातार मौसम खराब का पूर्वाअनुमान लगाया जा रहा है, जहां एक बार फिर उनकी भविष्यवाणी सच होती दिखाई दे रही है, जिसमें फिलहाल उत्तराखंड में मौसम खराब का सिलसिला बना रहेगा.
यह भी पढ़ें: आज सुबह जयकारों के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालु
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 27 और 28 अप्रैल को राज्य के पर्वतीय जनपदों में तथा 29 और 30 अप्रैल को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा, मौसम विभाग के मुताबिक 27 और 28 अप्रैल को पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश, बर्फबारी और बिजली गिरने की संभावना है, जिसके चलते आज से ही मौसम ने समय अनुसार करवट बदल भी ली है.
यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम दर्शन सम्बंधित प्रोपेगंडा का खंडन
30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है जिसको लेकर प्रदेश भर में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरूआत हो गई है, ऐसे में वहां व्यवस्था दूरस्थ करने के साथ मौसम का यूं करवाट लेना नुकसान दायक भी हो सकता है, जिससे निपटने के लिए अब सरकार की मेहनत दोगुनी हो गई है.