आज सुबह जयकारों के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालु

0
186
आज सुबह जयकारों के बीच खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, दर्शन के लिए पहुंचे हजारों श्रद्धालु

आज प्रात 7 बजकर 10 मिनट पर भू-वैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं, कपाट खुलने के इस पावन मौके पर अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु धाम पहुंचे तो यात्रा पड़ावों पर चहल-पहल भी शुरू हो गई है.

यह भी पढ़ें: अब देश का आखिरी नहीं पहला गांव होगा माणा, सीएम धामी ने दी जानकारी

उत्तराखंड आज सुबह जयकारों के बीच बद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए, इस अवसर पर मंदिर को फूलों से सजाया गया, मंदिर के पुजारियों ने प्रारंभिक पूजा संपन्न की, सुबह से ही बद्रीनाथ धाम के बाहर बर्फबारी हो रही है, इसके बाद भी सैकड़ों श्रद्धालु धाम के बाहर जुटे रहे,इस मौके पर आईटीबीपी के बैंड और गढ़वाल स्काउट्स ने प्रस्तुति रही.

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्रा में केदारनाथ धाम दर्शन सम्बंधित प्रोपेगंडा का खंडन

गुरुवार को चौथे धाम बद्रीनाथ के कपाट भी 6 महीने के लंबे समय अंतराल के बाद तय मुहूर्त में खोल दिए गए हैं, कपाट खुलने के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई तो वहीं परिसर में सेना की मधुर धुन पर यात्री भी थिरके, बदरीनाथ के सिंह द्वार से यात्रियों के दर्शन शुरू हो गए हैं, अब उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट तीर्थ यात्रियों के लिए खुल चुके हैं, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर खोले गये जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खोले गये, प्रशासन ने बद्रीनाथ धाम सहित चारों धामों की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है.

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।